scorecardresearch
 

क्या भारत ने तोहफे में दी न्यूजीलैंड को जीत, फैंस ने उड़ाया मजाक

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन टी-20 में भारत को 4 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मजाक बनाया है और उनकी आलोचना की है.

Advertisement
X
India vs New Zealand
India vs New Zealand

Advertisement

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन में खेले गए निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारत को 4 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इसी के साथ ही भारत का पहली बार इस देश में द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जो गलत फैसला साबित हुआ.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर स्कोर 212 रन तक पहुंचा दिया और मैच को भारत से दूर ले गए. फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत को 20 ओवर में 208 रन पर रोक दिया.इसके साथ ही भारत का लगातार 10 टी-20 सीरीज से जारी अजेय अभियान भी थम गया. भारत ने पिछली टी-20 सीरीज 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाई थी. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मजाक बनाया है और उनकी आलोचना की है.

Advertisement

इन 5 कारणों से भारत के हाथ से फिसली जीत, T-20 में इतिहास रचने का मौका गंवाया

न्यूजीलैंड के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और ऋषभ पंत (28) की पारियों के बावजूद छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी. दिनेश कार्तिक (16 गेंद में नाबाद 33, चार छक्के) और क्रुणाल पंड्या (13 गेंद में नाबाद 26, दो चौके, दो छक्के) ने सातवें विकेट के लिए 4.4 ओवर में 63 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनकर ने क्रमश: 27 और 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement

इससे पहले मुनरो ने 40 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेलने के अलावा टिम सेफर्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 80 और कप्तान केन विलियनसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 212 रन बनाए. कोलिन डि ग्रैंडहोम (30) और डेरिल मिशेल (11 गेंद में नाबाद 19) ने अंत में चौथे विकेट के लिए 3.2 ओवर में 43 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए. क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 54 जबकि उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने चार ओर में 44 रन लुटाए. खलील अहमद ने भी 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया. किसी द्विपक्षीय सीरीज में ये तीनों गेंदबाज सबसे अधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. हार्दिक ने मौजूदा सीरीज के तीन मैचों में 131, खलील ने 122 जबकि  क्रुणाल ने 119 रन लुटाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही. शिखर धवन (05) स्पिनर मिशेल सेंटनर के पहले ही ओवर में डीप मिडविकेट पर मिशेल को कैच दे बैठे. शंकर और रोहित ने इसके बाद पारी को संवारा. शंकर ने स्कॉट कुगेलिन पर दो चौके मारे जबकि रोहित ने टिम साउदी पर लगातार दो चौके जड़े. दोनों ने छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. शंकर ने लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया. उन्होंने सेंटनर पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर ग्रैंडहोम को कैच दे बैठे.

Advertisement

धोनी ने तिरंगे का ऐसे रखा सम्मान, मैदान में घुसे फैन ने माही के पोछे पैर

उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे. पंत ने सेंटनर पर चौके और छक्के से खाता खोला और फिर सोढ़ी पर दो छक्के जड़कर 10वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. पंत हालांकि 12 गेंद में 28 रन बनाने के बाद डेब्यू कर रहे ब्लेयर टिकनर की गेंद विलियमसन को कैच दे बैठे. हार्दिक ने टिकनर पर छक्के से खाता खोला और फिर मिशेल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. रोहित हालांकि मिशेल की ऑफ साइड से बेहद बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर सेफर्ट को कैच दे बैठे.

उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. हार्दिक भी इसके बाद कुगेलिन की गेंद पर विलियमसन को कैच दे बैठे. उन्होंने 11 गेंद में 21 रन बनाए. भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 68 रन की दरकार थी. मिशेल ने महेंद्र सिंह धोनी (02) को पवेलियन भेजकर भारत को छठा झटका दिया. भारत ने इस बीच चार रन पर तीन विकेट गंवाए. दिनेश कार्तिक ने मिशेल और टिकनर पर छक्के जड़े, लेकिन रन गति को जरूरी तेजी नहीं दे पाए. भारत को अंतिम तीन ओवर में 48 रन की जरूरत थी.

Advertisement

क्रुणाल ने साउदी की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़कर गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया. कुगेलिन के 19वें ओवर में कार्तिक और क्रुणाल ने एक-एक छक्के के साथ 14 रन बनाए. भारत को अंतिम छह गेंदों पर जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन कार्तिक के मैच की अंतिम गेंद पर छक्के के बावजूद साउथी के इस ओवर में 11 रन ही बने. इससे पहले रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुनरो और सेफर्ट की जोड़ी ने इसके बाद कीवी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई.

मुनरो ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में छक्के के साथ खाता खोला जबकि सेफर्ट ने खलील के पहले दो ओवर में तीन चौके और एक छक्का मारा. मुनरो ने छठे ओवर में क्रुणाल पर दो छक्के और एक चौके से 20 रन जुटाए और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. सेफर्ट ने हार्दिक पर भी छक्का जड़ा, लेकिन रोहित ने जब गेंद कुलदीप को थमाई तो विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें तूफानी गति से स्टंप कर दिया. सेफर्ट ने 25 गेंद की पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके मारे.

कोहली की नकल करना चाहता है ये 21 साल का अंग्रेज बल्लेबाज

Advertisement

मुनरो ने कुलदीप पर छक्का जड़ा और फिर क्रुणाल की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और साथी ही 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. मुनरो हालांकि 60 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब हार्दिक की गेंद पर खलील ने उनका कैच टपका दिया. मुनरो ने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. मुनरो हालांकि कुलदीप के अगले ओवर में लांग ऑन पर हार्दिक को कैच दे बैठे. इस साझेदारी में विलियमसन का योगदान सिर्फ 15 रन का रहा.

विलियमसन ने खलील पर दो चौके मारे लेकिन इसी ओवर में शॉर्ट फाइन लेग पर कुलदीप को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 21 गेंद में तीन चौकों की मदद से 27 रन जोड़े. डि ग्रैंडहोम ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्होंने क्रुणाल पर छक्का और चौका जड़ने के बाद भुवनेश्वर पर लगातार दो चौके मारे. मिशेल ने भी भुवनेश्वर पर चौका जड़ा. रोहित ने 26 रन के स्कोर पर हार्दिक की गेंद पर ग्रैंडहोम का कैच टपकाया. ग्रैंडहोम हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और भुवनेश्वर की ऑफ साइड से बाहर की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे. मिशेल ने भुवनेश्वर पर चौके के साथ 19वें ओवर में टीम के 200 रन पूरे किए.

Advertisement
Advertisement