scorecardresearch
 

India vs New Zealand Super Over Highlights: भारत ने सुपर ओवर में मारी बाजी, ये रहा मैच की आखिरी 12 गेंदों का रोमांच

India vs New Zealand Super Over Highlights: आखिरी की दो गेंदों पर भारत को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. ऐसे में रोहित शर्मा ने आखिरी की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर भारत को जीत दिला दी.

Advertisement
X
India vs New Zealand
India vs New Zealand

Advertisement

  • हेमिल्टन T-20: सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की
  • 5 मैचों की सीरीज में भारत की 3-0 से अजेय बढ़त

हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में टीम इंडिया ने न सिर्फ सुपर ओवर में कमाल कर दिखाया, बल्कि न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा. सुपर ओवर में भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. टॉस हारकर भारत ने 20 ओवरों में 179/5 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम ने भी निर्धारित ओवरों में 179/6 बनाए और मैच टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया.

कीवी टीम ने सुपर ओवर में 17 रन बनाए. 18 रनों का टारगेट टीम इंडिया के लिए कुछ भारी लग रहा था, लेकिन सुपर ओवर की अंतिम दो गेंदों पर हिटमैन रोहित शर्मा ने टिम साउदी को लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को जिता दिया. T20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत ने 20 रन (बिना किसी नुकसान के) बनाए, जो सुपर ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर है. वेस्टइंडीज ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 19/0 बनाए थे.

Advertisement

जानिए अंतिम 12 गेंदों का कैसा रहा सफर

भारत ने 20 रन बनाकर जीता मैच

गेंदबाज टिम साउदी

पहली गेंद - टिम साउदी ने रोहित को गेंद डाली, 2 रन बने

दूसरी गेंद-  टिम साउदी ने रोहित को गेंद डाली, एक रन बना

तीसरी गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, राहुल ने चौका मारा

चौथी गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, एक रन बना

पांचवीं गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, रोहित ने छक्का मारा

छठी गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, रोहित ने छक्का मारा

ये भी पढ़े: रोहित के लगातार 2 छक्कों से सुपर ओवर में जीता भारत, पहली बार सीरीज पर कब्जा

न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 17 रन

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

पहली गेंद - बुमराह ने विलियमसन को गेंद डाली 1 रन बना

दूसरी गेंद-  बुमराह की गेंद पर गप्टिल ने एक रन लिया

तीसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियम्सन ने छक्का मारा

चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियम्सन ने चौका मारा

पांचवीं गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियम्सन ने बाई का एक रन लिया

छठी गेंद- बुमराह की गेंद पर गप्टिल ने चौका मारा

बुमराह ने पहली बार सुपर ओवर में 17 रन लुटाए हैं -

4 रन विरुद्ध गुजरात लॉयन्स, राजकोट 2017

Advertisement

8 रन विरुद्ध सन राइजर्स हैदराबाद, मुंबई 2019

17 रन विरुद्ध न्यूजीलैंड हेमिल्टन, 2020

आखिरी ओवर का रोमांच (न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे- स्कोर 171-4)

गेंदबाज मो. शमी

पहली गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, रॉस टेलर ने छक्का जड़ा

दूसरी गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, रॉस टेलर ने एक रन लिया

तीसरी गेंद: मोहम्मद शमी की गेंद पर केन विलियमसन आउट, विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच पकड़ा

चौथी गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, कोई रन नहीं बना

पांचवीं गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, टिम शेफर्ट ने बाई का एक रन लिया

छठी गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, रॉस टेलर बोल्ड हो गए.

Advertisement
Advertisement