scorecardresearch
 

इंदौर टेस्ट: दूसरे दिन भी गरजा कोहली-रहाणे का बल्ला, खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर

इंदौर के होलकर मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
कोहली-रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड 365 रन की साझेदारी
कोहली-रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड 365 रन की साझेदारी

Advertisement

इंदौर के होलकर मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. भारत के पास 529 रनों की बढ़त हासिल है. मार्टिन गप्टिल (17) और टॉम लाथम (6) क्रीज पर हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 557 के स्कोर पर घोषित की. कप्तान विराट कोहली (211) और अजिंक्या रहाणे (188) रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा स्पिनर मिशेल सैंटनर को एक विकेट मिला.

जडेजा पर लगी पेनल्टी
रवींद्र जडेजा की गलती के कराण कीवी टीम को पांच रन ज्यादा दिए गए. जडेजा बल्लेबाजी करते समय पिच के डेंजर जोन में रन लेने किए दौड़ने लगे. उन्होंने ऐसा दो बार किया. जिस पर अंपायर ने पांच रन पेनल्टी लगा दी. ऐसे में न्यूजीलैंड ने अपनी पारी जीरो के बजाए पांच रन से शुरू की.

Advertisement

भारत ने 557 रन पर पारी घोषित की
कप्तान विराट कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (188) रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 557 रन का पहाड़ जैसा स्कोर रखने में कामयाब रही. खेल के दूसरे दिन भारत के सिर्फ दो विकेट गिरे. रोहित शर्मा (51) और रवींद्र जडेजा (17) रन बनाकर नॉटआउट लौटे. रोहित शर्मा ने सीरीज में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई.

कोहली और रहाणे के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 365 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (241*) और वीवीएस लक्ष्मण (178) के पास था. जो उन्होंने 2003-04 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था.

कोहली ने ठोका दोहरा शतक
विराट कोहली ने शानदार 211 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी कप्तानी में दूसरा दोहरा शतक लगाया. इससे पहले जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में पहला दोहरा शतक लगाया था. वो 200 रन बनाकर आउट हुए थे.

 रहाणे ने ठोका शतक
कप्तान विराट कोहली के बाद शतक लगाने की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे पर थी और उन्होंने अपने करियर का आठवां शतक लगाया. रहाणे ने अपने इस शतक को पूरा करने लिए 210 गेंदों का सामना किया. उन्होंने बेहतरीन 188 रनों की पारी खेली. रहाणे ने पिछला शतक 108 नॉटआउट वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई, 2016 में किंग्सटन में लगाया था.

Advertisement

पहले दिन का खेल
इंदौर टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. शुरुआत में कुछ विकेट गिर जाने के बाद कप्तान कोहली और रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला और एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट का 13वां शतक शतक पूरा. कोहली ने भारतीय जमीन पर तीन साल बाद टेस्ट शतक जमाया. ये कप्तान के तौर पर देश की धरती पर उनका पहला शतक है. आखिरी बार उन्होंने 22 फरवरी 2013 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चेन्‍नई में 107 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इससे पहले टेस्ट कप्तान के रूप में भारतीय मैदान पर विराट का बेस्ट स्कोर 88 रन था, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में अपने होमग्राउंड दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में बनाया था. इससे पहले कानपुर और कोलकाता टेस्ट मैच में वो कोई खास कमाल नहीं दिखा सके थे.

कोहली और रहाणे की बेहतरीन साझेदारी
विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. भारतीय टीम ने महज 60 रन पर ही दो विकेट खो दिए थे. इसके बाद 100 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गिर गया. इसके बाद कोहली और रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को संकट से निकाला.

Advertisement

गंभीर को दो साल बाद मिला मौका
सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को दो साल बाद भारतीय टीम में मौका दिया गया. गंभीर ने अच्छी शुरुआत की उन्होंने 53 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होनें तीन चौके और दो छक्के लगाए. लेकिन वो अपनी इस पारी को एक बड़ी पारी में नहीं बदल सके और अपना विकेट दे बैठे.

पहले दिन भारत को लगे तीन झटके
मुरली विजय (10) रन बनाकर आउट हुए. दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे गौतम गंभीर (29) के स्कोर पर चलते बने. तीसरे आउट होने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे. वो 41 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से जीतन पटेल, ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सैंटनर ने एक-एक विकेट झटका.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सीरीज में कोहली ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता. कोलकाता टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर अपने घर पर एक और ‘क्लीन स्वीप’ की कोशिश करेगी. ये पहला मौका है जब इंदौर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

भारतीय टीम ने किए दो बदलाव
इस मुकाबले में भारतीय टीम दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह गौतम गंभीर को मौका दिया गया है, जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किए गए हैं.

Advertisement

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और आर अश्विन.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, ल्यूक रॉन्ची, मिशेल सैंटनर, जे नीशाम, बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट और जीतन पटेल.

Advertisement
Advertisement