कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 291 रन रहा. रविंद्र जडेजा 16 और उमेश यादव आठ रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. ग्रीन पार्क पर खेल के पहले दिन न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की.
कोहली ने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में जीता टॉस
500वें ऐतिहासिक मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और केएल राहुल ने की. राहुल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए.
32 रन बनाकर आउट हुए राहुल
राहुल ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की. उनके आक्रामक शॉट्स देखकर ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर से राहुल की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वो स्पिनर मिचेल सैंटनर को अपना विकेट थमा बैठे.
विजय और पुजारा ने पारी को संभाला
महज 42 रन पर पहला विकेट गिर जाने के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने कीवी गेंदबाजों को संभलकर खेला. पहले सेशन में दोनों बल्लेबाजों ने बिना कोई रिस्क लिए अपने शॉट्स खेले और स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. लंच तक भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 105 रन हो गया था.
लंच के बाद गिरे विकेट
विजय और पुजारा जिस अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज एक बड़ी पारी को अंजाम देंगे. पुजारा 62 के स्कोर पर स्पिनर सैंटनर को कैच थमा बैठे. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर थे. ऐतिहासिक मैच में कोहली से भी बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन कोहली न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वागनर की गेंद पर पुल शॉट्स खेलते हुए आउट हुए. कोहली ने सिर्फ नौ रन की पारी खेली. इसके कुछ देर बाद ही मुरली विजय भी 65 के निजी स्कोर पर चलते बने. तब भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 185 रन था.
रहाणे और रोहित ने किया निराश
इस मुकाबले में रोहित शर्मा को तवज्जो दी गई. लेकिन वो सिर्फ 35 रन ही बना सके. अजिंक्या रहाणे ने 18 रन की पारी खेली. आर अश्विन ने एक बार फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 40 रन की पारी खेली और भारतीय स्कोर को कुछ मजबूती दी. अश्विन को बोल्ट ने आउट किया. ऋद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 16 और उमेश यादव 8 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने किया कमाल
ग्रीन पार्क की विकेट पहले दिन से ही स्पिनर्स को मदद करती दिखाई दी. न्यूजीलैंड के तीन स्पिन गेंदबाजों ने पांच विकेट झटके. मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इसके अलावा ईश सोढ़ी और मार्क क्रैग को एक-एक विकेट मिला. पहले दिन विकेट ने जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों को मदद की है. उससे ये साफ हो गया है कि भारतीय स्पिनर्स के सामने कीवी बल्लेबाजों की राह भी आसान नहीं होगी.