scorecardresearch
 

वेलिंग्टन में भारत का रिकॉर्ड डरावना, 16 साल पहले मिली थी इकलौती जीत

India vs New Zealand (IND vs NZ) 5th ODI: टीम इंडिया ने 16 साल पहले वेलिंग्टन में जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद इस मैदान पर जीत उससे दूर ही रही है. भारत ने यहां सिर्फ एक वनडे जीता है.

Advertisement
X
India vs New Zealand, 5th One Day International Match
India vs New Zealand, 5th One Day International Match

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने शुरुआती तीन मैचों में एकतरफा प्रदर्शन किया, लेकिन हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में उसे एकतरफा हार भी मिली. न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को 92 रनों पर आउट कर दिया था और आठ विकेट से जीत हासिल कर ली थी. भारत एक बार फिर विजयी रास्ते पर लौटना चाहेगा तो वहीं कीवी टीम एक और जीत हासिल कर सीरीज का विजयी अंत चाहेगी.

न्यूजीलैंड चौथे वनडे में जीत बाद आत्मविश्वास से लबरेज है और अब वह आखिरी मैच जीत सीरीज का विजयी अंत कर टी-20 सीरीज में बदली हुई मानसिकता के साथ जाना चाहेगी. हेमिल्टन में भारतीय बल्लेबाज विकेट से मिल रही स्विंग के सामने नतमस्तक दिखे थे और लगातार विकेट खोते रहे थे. ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डि ग्रैंडहोम के सामने भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना सके थे.वेलिंग्टन में भी स्विंग देखने को मिल सकती है और ऐसे भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement

कमिंस की बाउंसर पर बल्लेबाज बेहोश, फिल ह्यूज की यादें हुई ताजा

16 साल पहले मिली थी इकलौती जीत

इस मैदान का इतिहास भी भारत के पक्ष में नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया ने 16 साल पहले यहां जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद इस मैदान पर जीत उससे दूर ही रही है. भारत ने यहां सिर्फ एक वनडे जीता है. 2003 में भारत ने इस मैदान पर अपनी इकलौती जीत हासिल की थी. भारत को वह जीत सौरव गांगुली की कप्तानी में मिली थी. भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें एक में उसे जीत, एक में हार मिली है जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला सका था.

चौथे मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज और नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेले थे. न ही महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे थे. इन दोनों की कमी चौथे मैच में बेशक टीम को खली थी. कोहली इस मैच में भी नहीं खेलेंगे. उन्हें वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों और टी-20 सीरीज से आराम दिया दिया गया है. ऐसे में रोहित को बल्लेबाजी में जिम्मेदारी लेनी होगी. वहीं शिखर धवन को भी उनका साथ देना होगा. टीम में बदलाव की संभावना कम है. यह मैच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए अपने आप को साबित करने का एक और अच्छा मौका होगा.

Advertisement

फिट हैं महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी वनडे खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने यह जानकारी दी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां वनडे रविवार को यहां खेला जाएगा. बांगड़ ने कहा ,‘धोनी पूरी तरह से फिट हैं और पांचवां वनडे खेलेंगे.’ धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया था. वेस्टपैक मैदान पर आज तक किसी भारतीय बल्लेबाज ने वनडे में शतक नहीं लगाया है. इस मैदान पर वीरेंद्र सहवाग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने यहां 99 रनों की पारी खेली थी.

IND vs NZ: पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध

भारतीय गेंदबाजी में हो सकते हैं बड़े बदलाव

वहीं गेंदबाजी में भारत एक बदलाव कर सकता है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के स्थान पर मोहम्मद सिराज या मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं न्यूजीलैंड की बात की जाए तो पिछले मैच में मिली जीत ने उसे विश्वास दिया होगा कि वह भारत को मात देने में सक्षम है. बोल्ट और डि ग्रैंडहोम ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इन दोनों के अलावा टीम प्रबंधन चाहेगा कि बाकी के गेंदबाज भी फॉर्म में वापसी करें.

Advertisement

वहीं बल्लेबाजी में मार्टिन गप्टिल का खेलना संदिग्ध है. उनको पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है. वह कल मैदान उतरेंगे इसका फैसला मैच के दिन ही होगा. टीम फिजियो मैच से पहले उनकी चोट की जांच करेंगे, इसके बाद ही उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगी. गप्टिल के स्थान पर कोलिन मुनरो को मौका मिल सकता है. कप्तान केन विलियमसन भी चौथे मैच में जल्दी लौट लिए थे. बल्लेबाजी किवी टीम के लिए चिंता का सबब होगी. रॉस टेलर हालांकि अच्छा खेल रहे हैं और उन्हीं के दम पर टीम की बल्लेबाजी का भार होगा. उनके अलावा टॉम लाथम भी बड़ी भूमिका में होंगे.

टीमें (संभावित):

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबति रायडू, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर.

Advertisement
Advertisement