scorecardresearch
 

CT 2025 Final: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल में कीव‍ियों के पंख कतरेगी टीम इंड‍िया, कोहली बनाएंगे महारिकॉर्ड... जानें 5 खास बातें

CT 2025 Final Facts: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में कुद नए रिकॉर्ड भी टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़ी बनाएंगे, कोहली के पास एक बड़ा मौका है. आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले से जुड़ी 6 खास बातें....

Advertisement
X
India Vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final
India Vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final

India Vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य बारह साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है. भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में जीती थी. 

Advertisement

न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ ICC नॉकआउट मैचों में 3-1 का रिकॉर्ड है, जिसने 2000 में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 में WTC फाइनल जीता है. भारत की एकमात्र जीत 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में आई थी. आइए आपको बताते हैं मैच से जुड़ी 6 खास बातें...

1: रोहित शर्मा सभी चार पुरुष ICC टूर्नामेंटों - WTC (2023), ODI वर्ल्ड कप 2023, T20 वर्ल्ड कप 2024 और चैम्प‍ियंस ट्रॉफी (2025) के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान हैं. 
2: न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैचों में सामूहिक रूप से 15 विकेट लिए हैं, जिनका औसत 26 है और स्ट्राइक रेट 31.6 है.  भारत के खिलाफ मैच में, उन्हें 64 की औसत और 75 की स्ट्राइक रेट से केवल दो विकेट मिले थे. 
3: विराट कोहली को वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 55 रन और बनाने होंगे. संयोग से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. व‍िराट कोहली के 14180 और कुमार संगकारा के नाम 14234 रन हैं. 

Advertisement

4: व‍िराट कोहली के नाम चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में 17 मैचों में 746 रन हो गए हैं. जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं.  ओवरऑल अब उनके आगे केवल क्रिस गेल हैं, ज‍िन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं. यानी कोहली फाइनल में 46 रन बनाते ही क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. तीसरे नंबर पर इस ल‍िस्ट में महेला जयवर्धने हैं, ज‍िनके नाम 22 मुकाबलों में 742 रन हैं.     
5: केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ अपनी पिछली छह पारियों में 83.25 की औसत और 79.28 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. 
6: दुबई में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी मैचों में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने 30-30 विकेट लिए हैं. पहली पारी में तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिली है (22). जबकि स्पिनरों ने दोनों पारियों में क्रमशः 14 और 16 विकेट लिए हैं. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement