ND Vs NZ, CT 2025 Final: चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना हैं. इस मुकाबले से पहले भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने भारतीय टीम की तैयारियों पर शनिवार (8 मार्च) को बात की. वहीं 2023 वर्ल्ड कप और 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी में समानता पर भी जवाब दिया. इस दौरान शुभमन गिल ने कहा कि टीम में इस समय शानदार कल्चर है. वहीं इस दौरान गिल ने यह भी साफ किया कि रोहित (भाई) शर्मा के संन्यास पर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से 2023 वर्ल्ड कप और 2025 की समानता पर जवाब दिया. शुभमन ने कहा वहां हम एक ही मैच ( ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप फाइनल) हारे थे, लेकिन सभी खिलाड़ी एक दूसरे को मोटिवेट करते रहते हैं. हमारी टीम का कल्चर शानदार हैं.
गिल ने कहा- हां, हम उस मैच में हार गए थे, वहां (अहमदाबाद) की पिच भी इसी तरह (दुबई) की तरह थी. लेकिन हम खुद को मोटिवेट करते हैं, हम अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के बारे में बात करने की कोशिश करते हैं. हम व्यक्तिगत गलतियों की ओर इशारा नहीं करते, बल्कि देखते हैं कि हम व्यक्तिगत रूप से प्रेशर कैसे कम कर सकते हैं।
गिल ने कहा- एक-दूसरे की हेल्प करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि शतक लगाना, 5 विकेट लेना... आप इन चीजों को मैदान पर नहीं देख सकते, लेकिन ये सफलता में बहुत योगदान देती हैं.
रोहित के संन्यास पर भी बोले गिल
गिल से रोहित के वनडे में संन्यास पर भी सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, 'अभी तो हमारी जीतने की ही कोशिश हो रही है. टीम में इसको लेकर कोई बात नहीं हो रही है. इस पर रोहित भाई ही फैसला करेंगे. अभी तो फाइनल जीतने पर फोकस है. फिलहाल, इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, जो फैसला करना होगा वो रोहित भाई करेंगे.
बड़े मैच का प्रेशर... रोहित-कोहली के बीच खेलने का फायदा
शुभमन गिल ने इस दौरान कहा कि बड़े मैच का प्रेशर रहता है. वह बोले- व्यक्तिगत तौर पर रोहित भाई और कोहली भाई के बीच वनडे में खेलने का फायदा मिलता है. मेरे बाद श्रेयस भाई, हार्दिक भाई, केएल राहुल भाई हैं. इन सभी के कारण हम टॉप ऑर्डर में खुलकर खेल पाते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उपकप्तान बनकर काफी सीखने को मिलता है, जब चीजें एड की जाती हैं, तो हम जिम्मेदार बनते हैं.
वहीं गिल ने यह भी कहा कि फाइनल में चेज करे या पहले बल्लेबाजी करें, ये ज्यादा फर्क नहीं डालती है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हर मैच में पचास और 100 नहीं बन सकता है और 100 नहीं सकता है, बड़े मैच के लिए हर कोई खिलाड़ी अच्छा करना चाहता है. गिल ने यह भी कहा कि मैं बैटिंग करते हुए पहले से कोई ज्यादा प्री प्लान नहीं करता हूं.