भारतीय गेंदबाज 307 रनों के टारगेट का भी बचाव नहीं कर पाए और न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में ही मैच जीत लिया. न्यूजलैंड के लिए विलियमसन और टॉम लैथम ने नाबाग 221 रनों की साझेदारी की. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट पर 306 रन बनाए थे.आखिरी ओवर्स में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने धमाकेदार बैटिंग का नजारा पेश किया. सुंदर ने 16 बॉल पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस ने 80 और कप्तान शिखर धवन ने 72 रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 100 रन के भीतर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद विलियमसन और लैथम ने भारत के हाथों से मैच छीन लिया. टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे. वहीं केन विलियमसन 98 बॉल पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. विलियमसन ने सात चौके और एक छक्का लगाया. विलियमसन और टॉम लैथम के बीच 221 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. इसके चलते कीवी टीम ने 17 बॉल शेष रहते ही मैच जीत लिया. टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
1-0 up in the Sterling Reserve ODI Series! An unbroken 221 run stand between Tom Latham (145*) & Kane Williamson (94*) sees the team to victory at @edenparknz.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2022
Catch up on the scores | https://t.co/lLMC9ZDQjh#NZvIND pic.twitter.com/OUsTue7akt
44.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 279 रन है. टॉम लैथम 123 और केन विलियमसन 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब न्यूजीलैंड को 33 बॉल में 28 रनों की जरूरत है.
टॉम लैथम ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया. भारतीय टीम की बॉलिंग बेबस नजर आ रही है. अब न्यूजीलैंड को 9 ओवरों में 60 रनों की आवश्यकता है और उसके सात विकेट शेष हैं. टॉम लैथम 102 और केन विलियमसन ने 77 रन बना लिए है.
Tom Latham's stunning century has turned the game on its head 🔥
— ICC (@ICC) November 25, 2022
Watch the #NZvIND ODI series LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/KsjLsSQ2eQ pic.twitter.com/LUJZmqZChe
न्यूजीलैंड का स्कोर अब दो सौ रनों के पार पहुंच चुका है.केन विलियमसन 72 और टॉम लैथम 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को अब 12 ओवरों में 100 रनों की दरकार है और उसके सात विकेट बाकी है. भारतीय टीम को इस साझेदारी को तोड़ने की सख्त जरूरत है.
न्यूजीलैंड की टीम शानदार बैटिंग कर रही है. 32.3 ओवरों में उसका स्कोर तीन विकेट पर 173 रन हो चला है. केन विलियमसन 64 और टॉम लैथम 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 130 रनों की जरूरत है.
क्लिक करें- कीवियों के खिलाफ खूब चलता है श्रेयस अय्यर का बल्ला, PAK दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी की
केन विलियमसन क्रीज पर जम गए हैं और वह अपने अर्धशतक के करीब हैं. विलियमसन ने 51 बॉल पर 45 रन बनाए हैं जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं टॉम लैथम 23 रन बनाकर नॉटआउट हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 27.1 ओवर के बाद तीन विकेट पर 128 रन है.
उमरान मलिक ने डेब्यू मुकाबले में कहर ढा दिया है. अब उमरान ने डेरिल मिचेल को चलता कर दिया. ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर डेरिल मिचेल संतुलन खो बैठे और बॉल बैट से लगकर डीप प्वाइंट में गई जहां दीपक हुड्डा ने कैच लपक लिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर के बाद तीन विकेट पर 89 रन है.
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. उमरान मलिक ने अपने वनडे करियर का पहला विकेट लिया है. उन्होंने डेवोन कॉन्वे को चलता किया. कॉन्वे का कैच विकेटकीपर पंत ने लिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 15.1 ओवर के बाद दो विकेट पर 68 रन है. केन विलियमसन 20 और डेरिल मिचेल 0 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर चुका है. फिन एलेन 22 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. एलेन को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड का स्कोर 8 ओवरों के बाद एक विकेट पर 35 रन है. डेवोन कॉन्वे 11 और केन विलियमसन 0 रन पर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है. फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर है. भारत की ओर से पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला जिसमें तीन रन आए.
भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सात विकेट पर 306 रन बनाए थे. भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर का जलवा देखने को मिला जिन्होंने आखिरी ओवर्स में कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सुंदर ने 16 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे. भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल भी रहे. धवन ने 72 और गिल ने 50 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 76 बॉल पर ताबड़तोड़ 80 रन कूट डाले. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
A solid batting display from #TeamIndia! 💪 💪
8⃣0⃣ for @ShreyasIyer15
7⃣2⃣ for captain @SDhawan25
5⃣0⃣ for @ShubmanGill
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/jmCUSLdeFf #NZvIND pic.twitter.com/jp1k1EYqNL
श्रेयस अय्यर की शानदार पारी का अंत हो गया है. श्रेयस को टिम साउदी ने अपने जाल में फंसाया. भारत का स्कोर 4.2 ओवर के बाद छह विकेट पर 300 रन है. वॉशिंगटन सुंदर 32 और शार्दुल ठाकुर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- शिखर धवन के साथ नाइंसाफी..? दमखम अब भी बाकी, न्यूजीलैंड के खिलाफ जोरदार पारी
भारतीय टीम का पांचवां विकेट गिर चुका है. संजू सैमसन पवेलियन लौट गए हैं. सैमसन को एडम मिल्ने ने ग्लेन फलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. सैमसन ने 36 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर 45.5 ओवर के बाद पांच विकेट पर 255 रन है. श्रेयस अय्यर 68 और वॉशिंगटन सुंदर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम का स्कोर 44 ओवरों के बाद चार विकेट पर 240 रन हो चुका है. संजू सैमसन 33 और श्रेयस अय्यर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस ने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्का लगाया है. वहीं संजू सैसमसन ने चार चौके लगाए हैं. दोनों के बीच अबतक 54 रनों की साझेदारी हुई है.
40.2 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 212 रन है. संजू सैमसन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने अबतक 47 रन बना लिए हैं. श्रेयस ने अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया है. वहीं सैमसन ने तीन चौके लगाए हैं.
37.2 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट पर 184 रन है. श्रेयस अय्यर 32 और संजू सैमसन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस ने 45 बॉल की पारी में दो छक्के लगाए हैं. वहीं संजू ने 12 बॉल का सामना करते हुए एक चौका जड़ा है.
टी20 क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे सूर्यकुमार यादव इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सूर्या को लॉकी फर्ग्यूसन ने फिन एलेन के हाथों कैच आउट करा दियाय सूर्या तीन बॉल पर महज चार रनों की पारी खेल सके. श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन क्रीज पर है. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160-4
ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी है. पंत को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया. पंत 23 बॉल खेलकर महज 15 रन बना पाए. भारत का स्कोर 32.4 ओवर के बाद तीन विकेट पर 160 रन है.
Fired UP! Lockie Ferguson picks up his second LIVE in NZ on @sparknzsport & in India with @PrimeVideoIN 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/VoZReQYgrH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2022
भारतीय टीम का स्कोर अब दो विकेट पर 152 रन हो चुका है. 32 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. ऋषभ पंत 11 और श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत आउट ऑफ टच लग रहे हैं और उन्होंने अबतक 21 बॉल खा ली है. वहीं श्रेयस भी अबतक 29 गेंदों का सामना कर चुके हैं.
28.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 143 रन है. श्रेयस अय्यर 11 और विकेटकीपर ऋषभ पंत 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में ये दोनों ही प्लेयर्स फॉर्म में लौटना चाहेंगे.
भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. कप्तान शिखर धवन की बेहतरीन पारी का अंत हो गया है. धवन को टिम साउदी ने फिन एलेन के हाथों कैच आउट कराया. धवन ने 77 बॉल पर 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे.
न्यूजीलैंड को आखिरकार पहला विकेट मिल गया है. शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं. गिल को लॉकी फर्ग्यूसन ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 65 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर 124/1. धवन 72 और श्रेयस अय्यर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. 23.5 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
शुभमन गिल ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने 64 बॉल पर पचासा पूरा किया है, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. भारत का स्कोर 23 ओवर के बाद बिना विकेट के 124 रन है.
4⃣th ODI half-century for @ShubmanGill! 🙌🙌
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
Also, a 1⃣0⃣0⃣-run stand for the opening pair! 👌👌
Follow the match 👉 https://t.co/jmCUSLdeFf #TeamIndia | #NZvIND
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/LKsx2Nzc9w
कप्तान शिखर धवन ने बल्ले से क्लास दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. धवन ने 63 बॉल पर पचासा पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए हैं. भारत का स्कोर भी अब 100 रनों के पार पहुंच चुका है. शुभमन गिल भी दूसरे छोर पर धवन का बेहतरीन साथ निभा रहे हैं. भारत का स्कोर 22 ओवर के बाद 113/0.
FIFTY for @SDhawan25 - his 3⃣9⃣th ODI half-century! 👍 👍#TeamIndia inching closer to the 100-run mark
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
Follow the match 👉 https://t.co/jmCUSLdeFf #NZvIND
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/x8a89Un404
भारतीय बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग जारी है. 18 ओवर की समाप्ति हो चुकी है और भारत का स्कोर बिना विकेट के 78 रन हो चुका है. शिखर धवन ने जहां अबतक 36 रन बना लिए हैं. वहीं शुभमन गिल 40 रनों के स्कोर तक पहुंच चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों को मोमेंटम प्राप्त हो चुका है और वह अब बड़े स्कोर की तरफ देख रहे होंगे.
भारतीय बल्लेबाजों ने लय पकड़ ली है. 12.3 ओवर में भारत का स्कोर 50 रन पर जा पहुंचा है. शिखर धवन और शुभमन गिल जम चुके हैं. धवन ने 40 बॉल पर 22 रन बनाए हैं जिसमें चार चौके शामिल रहे. वहीं गिल ने 36 बॉल पर 28 रन बनाए हैं जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा.
5⃣0⃣-run stand! 🤝
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
A solid half-century partnership between captain @SDhawan25 & @ShubmanGill! 👏 👏
Follow the match 👉 https://t.co/jmCUSLdeFf #TeamIndia | #NZvIND
📸 Courtesy: Photosport NZ pic.twitter.com/zHtxatzN5a
भारतीय टीम का स्कोर 6.3 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 27 रन हो चुका है. शिखर धवन 16 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. धवन ने अबतक तीन चौके बरसाए हैं, वहीं शुभमन गिल ने एक छक्का लगाया है. भारत का स्कोर 27/0.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से एक अच्छी शुरुआत की आस है. मैच का पहला ओवर तेज गेंदबाज टिम साउदी ने फेंका जिसमें गिल ने एक चौका जड़ा. भारत का स्कोर- 4/0.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
🚨 Team News 🚨@arshdeepsinghh & @umran_malik_01 make their ODI debuts.
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
Follow the match 👉 https://t.co/jmCUSLdeFf #TeamIndia | #NZvIND
A look at our Playing XI for the 1⃣st ODI 🔽 pic.twitter.com/3UGiESDHxD
पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है. भारत की ओर से उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला है.
Moment to cherish! 😊
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
Congratulations to @arshdeepsinghh and @umran_malik_01 as they are set to make their ODI debuts 👏 👏#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/VqgTxaDbKm