scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs NZ 1ST ODI LIVE Updates: 307 रनों का टारगेट भी पड़ा छोटा, लैथम-विलियमसन ने टीम इंडिया की लगा दी वाट

aajtak.in | 25 नवंबर 2022, 3:01 PM IST

भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने 307 रनों का टारगेट दिया था लेकिन कीवी टीम ने इसे काफी आसानी से हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड टीम की जीत के हीरो केन विलियमसन और टॉम लैथम रहे.

केन विलियमसन और टॉम लैथम केन विलियमसन और टॉम लैथम

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज पहला वनडे मैच 
  • ईडन पार्क में थी दोनों टीमों के बीच टक्कर
  • न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीता मैच
  • टॉम लैथम 145 रन बनाकर रहे नाबाद

भारतीय गेंदबाज 307 रनों के टारगेट का भी बचाव नहीं कर पाए और न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में ही मैच जीत लिया. न्यूजलैंड के लिए विलियमसन और टॉम लैथम ने नाबाग 221 रनों की साझेदारी की. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट पर 306 रन बनाए थे.आखिरी ओवर्स में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने धमाकेदार बैटिंग का नजारा पेश किया. सुंदर ने 16 बॉल पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस ने 80 और कप्तान शिखर धवन ने 72 रनों का योगदान दिया.

 

2:52 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने जीता सात विकेट से मुकाबला

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 100 रन के भीतर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद विलियमसन और लैथम ने भारत के हाथों से मैच छीन लिया. टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे. वहीं केन विलियमसन 98 बॉल पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. विलियमसन ने सात चौके और एक छक्का लगाया. विलियमसन और टॉम लैथम के बीच 221 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. इसके चलते कीवी टीम ने 17 बॉल शेष रहते ही मैच जीत लिया. टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

2:36 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड जीत की ओर

Posted by :- Anurag Jha

44.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 279 रन है. टॉम लैथम 123 और केन विलियमसन 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब न्यूजीलैंड को 33 बॉल में 28 रनों की जरूरत है.

2:21 PM (2 वर्ष पहले)

टॉम लैथम का शतक

Posted by :- Anurag Jha

टॉम लैथम ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया. भारतीय टीम की बॉलिंग बेबस नजर आ रही है. अब न्यूजीलैंड को 9 ओवरों में 60 रनों की आवश्यकता है और उसके सात विकेट शेष हैं. टॉम लैथम 102 और केन विलियमसन ने 77 रन बना लिए है.

2:03 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड का स्कोर अब दो सौ रनों के पार पहुंच चुका है.केन विलियमसन 72 और टॉम लैथम 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को अब 12 ओवरों में 100 रनों की दरकार है और उसके सात विकेट बाकी है. भारतीय टीम को इस साझेदारी को तोड़ने की सख्त जरूरत है.

Advertisement
1:39 PM (2 वर्ष पहले)

विलियमसन-लैथम जमे

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की टीम शानदार बैटिंग कर रही है. 32.3 ओवरों में उसका स्कोर तीन विकेट पर 173 रन हो चला है. केन विलियमसन 64 और टॉम लैथम 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 130 रनों की जरूरत है.

1:12 PM (2 वर्ष पहले)
1:11 PM (2 वर्ष पहले)

विलियमसन क्रीज पर जमें

Posted by :- Anurag Jha

केन विलियमसन क्रीज पर जम गए हैं और वह अपने अर्धशतक के करीब हैं. विलियमसन ने 51 बॉल पर 45 रन बनाए हैं जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं टॉम लैथम 23 रन बनाकर नॉटआउट हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर  27.1 ओवर के बाद तीन विकेट पर 128 रन है.

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

उमरान को दूसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

उमरान मलिक ने डेब्यू मुकाबले में कहर ढा दिया है. अब उमरान ने डेरिल मिचेल को चलता कर दिया. ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर डेरिल मिचेल संतुलन खो बैठे और बॉल बैट से लगकर डीप प्वाइंट में गई जहां दीपक हुड्डा ने कैच लपक लिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर के बाद तीन विकेट पर 89 रन है.

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

उमरान मलिक को मिला विकेट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. उमरान मलिक ने अपने वनडे करियर का पहला विकेट लिया है. उन्होंने डेवोन कॉन्वे को चलता किया. कॉन्वे का कैच विकेटकीपर पंत ने लिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 15.1 ओवर के बाद दो विकेट पर 68 रन है. केन विलियमसन 20 और डेरिल मिचेल 0 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
11:50 AM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर चुका है. फिन एलेन 22 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. एलेन को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. न्यूजीलैंड का स्कोर 8 ओवरों के बाद एक विकेट पर 35 रन है. डेवोन कॉन्वे 11 और केन विलियमसन 0 रन पर खेल रहे हैं.

11:18 AM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है. फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर है. भारत की ओर से पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला जिसमें तीन रन आए.

10:47 AM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को 307 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सात विकेट पर 306 रन बनाए थे. भारतीय टीम की ओर से वॉशिंगटन सुंदर का जलवा देखने को मिला जिन्होंने आखिरी ओवर्स में कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सुंदर ने 16 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे. भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल भी रहे. धवन ने 72 और गिल ने 50 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी  76 बॉल पर ताबड़तोड़ 80 रन कूट डाले. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

10:40 AM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 300 के पार

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर की शानदार पारी का अंत हो गया है. श्रेयस को टिम साउदी ने अपने जाल में फंसाया. भारत का स्कोर 4.2 ओवर के बाद छह विकेट पर 300 रन है. वॉशिंगटन सुंदर 32 और शार्दुल ठाकुर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:27 AM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
10:22 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का पांचवां विकेट गिर चुका है. संजू सैमसन पवेलियन लौट गए हैं. सैमसन को एडम मिल्ने ने ग्लेन फलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. सैमसन ने 36 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर 45.5 ओवर के बाद पांच विकेट पर 255 रन है. श्रेयस अय्यर 68 और वॉशिंगटन सुंदर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:12 AM (2 वर्ष पहले)

श्रेयस का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर 44 ओवरों के बाद चार विकेट पर 240 रन हो चुका है. संजू सैमसन 33 और श्रेयस अय्यर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस ने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्का लगाया है. वहीं संजू सैसमसन ने चार चौके लगाए हैं. दोनों के बीच अबतक 54 रनों की साझेदारी हुई है.

 

9:57 AM (2 वर्ष पहले)

भारत के दौ सौ रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

40.2 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 212 रन है. संजू सैमसन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने अबतक 47 रन बना लिए हैं. श्रेयस ने अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया है. वहीं सैमसन ने तीन चौके लगाए हैं.

9:43 AM (2 वर्ष पहले)

संजू-श्रेयस पर दारोमदार

Posted by :- Anurag Jha

37.2 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट पर 184 रन है. श्रेयस अय्यर 32 और संजू सैमसन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस ने 45 बॉल की पारी में दो छक्के लगाए हैं. वहीं संजू ने 12 बॉल का सामना करते हुए एक चौका जड़ा है.

9:24 AM (2 वर्ष पहले)

सूर्या भी हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

टी20 क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे सूर्यकुमार यादव इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सूर्या को लॉकी फर्ग्यूसन ने फिन एलेन के हाथों कैच आउट करा दियाय सूर्या तीन बॉल पर महज चार रनों की पारी खेल सके. श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन क्रीज पर है. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160-4

Advertisement
9:20 AM (2 वर्ष पहले)

पंत हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी है. पंत को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया. पंत 23 बॉल खेलकर महज 15 रन बना पाए. भारत का स्कोर 32.4 ओवर के बाद तीन विकेट पर 160 रन है.

9:17 AM (2 वर्ष पहले)

भारत के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर अब दो विकेट पर 152 रन हो चुका है. 32 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. ऋषभ पंत 11 और श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत आउट ऑफ टच लग रहे हैं और उन्होंने अबतक 21 बॉल खा ली है. वहीं श्रेयस भी अबतक 29 गेंदों का सामना कर चुके हैं.

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 143/2

Posted by :- Anurag Jha

28.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 143 रन है. श्रेयस अय्यर 11 और विकेटकीपर ऋषभ पंत 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में ये दोनों ही प्लेयर्स फॉर्म में लौटना चाहेंगे.

8:49 AM (2 वर्ष पहले)

धवन भी हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. कप्तान शिखर धवन की बेहतरीन पारी का अंत हो गया है. धवन को टिम साउदी ने फिन एलेन के हाथों कैच आउट कराया. धवन ने 77 बॉल पर 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे.

8:39 AM (2 वर्ष पहले)

गिल का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड को आखिरकार पहला विकेट मिल गया है. शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं. गिल को लॉकी फर्ग्यूसन ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 65 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर 124/1. धवन 72 और श्रेयस अय्यर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. 23.5 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.

Advertisement
8:36 AM (2 वर्ष पहले)

गिल का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने 64 बॉल पर पचासा पूरा किया है, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. भारत का स्कोर 23 ओवर के बाद बिना विकेट के 124 रन है.

8:30 AM (2 वर्ष पहले)

धवन ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान शिखर धवन ने बल्ले से क्लास दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. धवन ने 63 बॉल पर पचासा पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए हैं. भारत का स्कोर भी अब 100 रनों के पार पहुंच चुका है. शुभमन गिल भी दूसरे छोर पर धवन का बेहतरीन साथ निभा रहे हैं. भारत का स्कोर 22 ओवर के बाद 113/0.

8:13 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की दमदार बैटिंग जारी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग जारी है. 18 ओवर की समाप्ति हो चुकी है और भारत का स्कोर बिना विकेट के 78 रन हो चुका है. शिखर धवन ने जहां अबतक 36 रन बना लिए हैं. वहीं शुभमन गिल 40 रनों के स्कोर तक पहुंच चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों को मोमेंटम प्राप्त हो चुका है और वह अब बड़े स्कोर की तरफ देख रहे होंगे.

7:51 AM (2 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय बल्लेबाजों ने लय पकड़ ली है. 12.3 ओवर में भारत का स्कोर 50 रन पर जा पहुंचा है. शिखर धवन और शुभमन गिल जम चुके हैं. धवन ने 40 बॉल पर 22 रन बनाए हैं जिसमें चार चौके शामिल रहे. वहीं गिल ने 36 बॉल पर 28 रन बनाए हैं जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा.

7:27 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की सधी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर 6.3 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 27 रन हो चुका है. शिखर धवन 16 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. धवन ने अबतक तीन चौके बरसाए हैं, वहीं शुभमन गिल ने एक छक्का लगाया है. भारत का स्कोर 27/0.

Advertisement
7:08 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से एक अच्छी शुरुआत की आस है. मैच का पहला ओवर तेज गेंदबाज टिम साउदी ने फेंका जिसमें गिल ने एक चौका जड़ा. भारत का स्कोर- 4/0.

6:42 AM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन.

6:41 AM (2 वर्ष पहले)

ये है भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

6:38 AM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है. भारत की ओर से उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला है.

Advertisement
Advertisement