न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दो गेंदें बाकी रहते पांच विकेट से मात दी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने डेरिल मिचेल की बॉल पर चौका जड़कर टीम को यह जीत दिलाई.
ऋषभ पंत ने दो चौकों की मदद से नाबाद 17 रनों की बेशकीमती पारी खेली. पंत की इस छोटी-सी पारी के साथ गजब सा संयोग देखने को मिला. पंत ने 17 गेंदों का ही सामना करते हुए 17 रन बनाए. यही नहीं, पंत की जर्सी का नंबर भी 17 है और तारीख भी 17 थी.
...यह साल रहा है बेहतरीन
ऋषभ पंत के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा है. साल की शुरुआत में पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया की ऐतिहासिक सीरीज जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी. पंत ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपनं फॉर्म को जारी रखा. पंत की विकेटकीपिंग में भी अब काफी सुधार आ चुका है. बतौर विकेटकीपर पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कुछ आसान कैच टकपाए थे, लेकिन उन्होंने उन असफलताओं से सीख ली और कीपिंग पर काम किया.
आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया. गौरतलब है कि पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं रही. पंत ने आईपीएल के 14वें सीजन में 16 मैचों में 34.91 की औसत से 419 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले.
सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला.
जवाब में भारतीय टीम ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने 62 और कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारियां खेलीं. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. वहीं टिम साउदी, डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट हासिल हुआ.