भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में शुरू हो चुका है. इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम में भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को भी जगह मिली है. रवींद्र वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी कीवी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एकादश में जगह नहीं मिली थी.
रचिन रवींद्र का जन्म न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में 18 नवंबर 1999 को हुआ था. रवींद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे हैं. नब्बे के दशक में अपने काम के सिलसिले में बेंगलुरु छोड़कर वह न्यूजीलैंड चले गए थे वहीं, रचिन रवींद्र का जन्म हुआ था. कृष्णमूर्ति को क्रिकेट से बेहद लगाव है, इसलिए उन्होंने वेलिंगटन में एक क्रिकेट क्लब की भी स्थापना की हुई है.
रचिन रवींद्र के नाम का भारत के महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर एवं राहुल द्रविड़ से खास कनेक्शन है. रचिन रवींद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति इन दोनों भारतीय प्लेयर्स के बहुत बड़े फैन थे. उन्होंने राहुल के Ra और सचिन के Chin को मिलाकर नाम रखने का फैसला किया. इस तरीके से उनके बेटे का नाम रचिन (Rachin) हो गया.
With the ball first in Kanpur after a toss win for India. Welcome to Test cricket Rachin Ravindra! The young @cricketwgtninc star is Test cap #282. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz and @SENZ_Radio. #INDvNZ pic.twitter.com/irtqHePaoP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2021
बाएं हाथ से बैटिंग एवं बॉलिंग करने वाले रचिन ने 2016 और 2018 में न्यूजीलैंड के लिए अंडर-19 विश्व कप में भी हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा रचिन हालिया न्यूजीलैंड की स्क्वॉड में लगातार बने हुए हैं. रचिन ने सितंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था. रचिन ने छह टी20 इंटरनेशनल में 54 रन बनाने के अलावा छह विकेट चटकाए हैं.
22 साल की रचिन रवींद्र ने साल 2018 में यूएई में पाकिस्तान ए के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक 12 लिस्ट ए मैच में 316 रन के अलावा आठ विकेट लिए हैं. वहीं, 28 फर्स्ट क्लास मैचों रवींद्र ने 38.90 की औसत से 1595 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 10 अर्धशतक निकले. फर्स्ट क्लास मैचों में रवींद्र के नाम अब तक 25 विकेट दर्ज हैं.