Ind Vs Nz, Kanpur Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जाना है. 25 नवंबर से शुरू हो रहे इस मैच के लिए हाल ही में टीम के लिए मेन्यू बताया गया था.
कानपुर में खिलाड़ियों को बीफ सर्व नहीं किया जाएगा, जबकि हलाल मीट सर्व किया जाएगा. इसी को लेकर अब बवाल हुआ है, सोशल मीडिया पर इस मसले पर लोग BCCI पर भड़क गए हैं.
दरअसल, मंगलवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर #BCCI_Promotes_Halal ट्रेंड हो रहा है, यहां लोगों द्वारा बीसीसीआई पर हलाल मीट प्रमोट करने का आरोप लगाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के कुछ प्रवक्ताओं द्वारा भी इस विवाद पर कमेंट किया गया है और बीसीसीआई पर निशाना साधा गया है.
बीजेपी के प्रवक्ता गौरव गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीसीसीआई को हलाल प्रमोट नहीं करना चाहिए. एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीसीसीआई ये याद रखे कि बोर्ड भारत में बना हुआ है, पाकिस्तान में नहीं.
BCCI should immediately withdraw it's illegal decision.#BCCI_Promotes_Halal pic.twitter.com/JlhW3IeVYq
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) November 23, 2021
#BCCI is putting country in trouble by giving halal meat to Indian cricketers !
— Mrunali Dharme (@mrunali_dharme) November 23, 2021
🤔Whose conspiracy is this ? This should be explored !#BCCI_Promotes_Halal@SGanguly99 pic.twitter.com/Vo4OTRg6sH
Dear @BCCI, Say No To Halal. India is a Secular Democratic Country, not an Islamic Country.
— AgentVinod (@AgentVinod03) November 20, 2021
आपको बता दें कि पहले टेस्ट के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कानपुर पहुंच चुकी हैं. टेस्ट शुरू होने से पहले ही फूड मेन्यू से जुड़ी जानकारी आई थी. इस मेन्यू में से पोर्क और बीफ को बाहर रखा गया है. मांसाहारी व्यंजन में हलाल मीट परोसा जाएगा.
कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर लिखा है कि हलाल मीट सिर्फ मुस्लिमों के लिए जरुरी है, ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए इसे जरुरी नहीं किया जाना चाहिए. कुछ ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि बीसीसीआई इस तरह का फैसला लेकर देश को संकट में डाल रही है.
कानपुर में भारतीय टीम होटल लैंडमार्क टावर में रुकी हुई है, न्यूजीलैंड की टीम भी पहले से ही कानपुर में मौजूद है. दोनों टीमों की प्रैक्टिस शुरू हो गई है, 25 नवंबर को पहला मैच खेला जाएगा.