Ind vs Nz, Kanpur Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने कमाल कर दिया. तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तब टीम इंडिया पर भारी दबाव था, क्योंकि शुभमन गिल का विकेट गिर चुका था और भारतीय टीम के सामने चौथे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करने का लक्ष्य था.
लेकिन चौथे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में गया और टीम इंडिया के 51 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे. लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होते-होते भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और अंत में जीत से सिर्फ 9 विकेट दूर है.
पहले सेशन में ही लगे थे झटके...
दिन का खेल जब शुरू हुआ, तब भारत चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल के साथ बड़े लक्ष्य का टारगेट लेकर आया था. लेकिन न्यूजीलैंड के दिल में कुछ और ही था, चौथे दिन के पहले सेशन में न्यूजीलैंड ने शानदार बॉलिंग की. हाल ये था कि सिर्फ 51 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी.
हालांकि, बाद में श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और ऋद्धिमान साहा ने शानदार बैटिंग की और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा, वह पहली पारी में शतक जमा ही चुके थे. ऐसा करने वाले अब श्रेयस अय्यर पहले भारतीय बने हैं.
And that's Stumps on Day 4. #TeamIndia got to bowl four overs with a key breakthrough.
— BCCI (@BCCI) November 28, 2021
Scorecard - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/u1UkkjjUR9
साहा फॉर्म में लौटे, रहाणे-पुजारा फिर फेल...
लगातार सवालों के घेरे में आ रहे ऋद्धिमान साहा ने भी जबरदस्त वापसी की और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया. हालांकि, कानपुर टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे और उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा की किस्मत एक बार फिर दगा दे गई. दोनों फिर कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.
A big Day 5 ahead in Kanpur. 280 runs from here for a win after India declared late on Day 4. Scorecard | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/mQoaTqhXdQ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 28, 2021
अब जीत से सिर्फ 9 विकेट दूर
भारत ने न्यूजीलैंड को कुल 284 रनों का लक्ष्य दिया, ऐसे में जब कुछ ही ओवर बचे थे न्यूजीलैंड को बैटिंग करने आना पड़ा. रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया और उन्होंने विल यंग को चलता किया. हालांकि, रिप्ले में विल यंग नॉटआउट नज़र आए लेकिन वह वक्त पर रिव्यू नहीं ले पाए.
अब कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 9 विकेटों की जरुरत है. रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा पर दारोमदार है कि वह भारत को आखिरी दिन जीत दिलाए.