scorecardresearch
 

India vs New Zealand Super Over: रोहित के लगातार 2 छक्कों से सुपर ओवर में जीता भारत, पहली बार सीरीज पर कब्जा

India vs New Zealand Super Over: भारत ने हेमिल्टन टी-20 मैच को सुपरओवर में जीत लिया है. इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
Live Score IND vs NZ 3rd T20
Live Score IND vs NZ 3rd T20

Advertisement

  • हेमिल्टन T-20 में सुपर ओवर में भारत ने मारी बाजी
  • 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत की 3-0 से अजेय बढ़त

भारत ने हेमिल्टन टी-20 मैच को सुपरओवर में जीत लिया है. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल बल्लेबाजी के लिए उतरे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया. सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 18 रनों का टारगेट दिया. जवाब में रोहित शर्मा और केएल राहुल सुपरओवर खेलने के लिए उतरे. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सउदी ने सुपर ओवर डाला. आखिरी की दो गेंदों पर भारत को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. ऐसे में रोहित ने आखिरी की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर भारत को जीत दिला दी.

सुपर ओवर का रोमांच

भारत ने 20 रन बनाकर जीता मैच

पहली गेंद - टिम साउदी ने रोहित को गेंद डाली, 2 रन बने

दूसरी गेंद-  टिम साउदी ने रोहित को गेंद डाली, एक रन बना

तीसरी गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, राहुल ने चौका मारा

चौथी गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, एक रन बना

पांचवीं गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, रोहित ने छक्का मारा

छठी गेंद- टिम साउदी ने गेंद डाली, रोहित ने छक्का मारा

न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 17 रन

पहली गेंद - बुमराह ने विलियमसन को गेंद डाली 1 रन बना

दूसरी गेंद-  बुमराह की गेंद पर गप्टिल ने 1 रन लिया

तीसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियमसन ने छक्का मारा

चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियमसन ने चौका मारा

पांचवीं गेंद- बुमराह की गेंद पर विलियमसन ने बाई का 1 रन लिया

छठी गेंद- बुमराह की गेंद पर गप्टिल ने चौका मारा

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए. मैच टाई हो गया और फिर सुपर ओवर में इसका फैसला हुआ.

Advertisement

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 95 रनों की पारी खेली, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने सिर्फ 8 रन ही दिए. उन्होंने आखिरी गेंद पर रॉस टेलर को आउट कर मैच टाई करा दिया. मार्टिन गुप्टिल 31 रन बनाकर आउट हुए.

आखिरी ओवर का रोमांच (न्यूजीलैंड को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे- स्कोर 171-4)

गेंदबाज मो. शमी

पहली गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, रॉस टेलर ने छक्का जड़ा

दूसरी गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, रॉस टेलर ने एक रन लिया

तीसरी गेंद: मोहम्मद शमी की गेंद पर केन विलियमसन आउट, विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच पकड़ा

चौथी गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, कोई रन नहीं बना

पांचवीं गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, टिम शेफर्ट ने बाई का एक रन लिया

छठी गेंद: मोहम्मद शमी ने गेंद डाली, रॉस टेलर बोल्ड हो गए.

स्कोर 179/6 पर मैच टाई हो गया.

भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने यह मैच जीतकर न्यूजीलैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर ली. भारत इससे पहले न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया था.

भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी. दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारत को 2018-2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था. इसी के साथ ही भारत ने 11 साल में पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है.

Advertisement

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल सीरीज)

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 2 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2008-2009) - न्यूजीलैंड 2-0 से जीता

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2018-2019) - न्यूजीलैंड 2-1 से जीता

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2019-2020) - भारत 3-0 से अजेय (2 मैच बाकी)

न्यूजीलैंड की धरती पर भारत को 4 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में जीत मिली है. जबकि चार मैचों में न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को हराया है.

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल मैच)

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 25 फरवरी 2009 - क्राइस्चर्च - न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 27 फरवरी 2009 - वेलिंगटन - न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 6 फरवरी 2019 - वेलिंगटन - न्यूजीलैंड 80 रनों से जीता

4. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 8 फरवरी 2019 - ऑकलैंड - भारत 7 विकेट से जीता

5. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 10 फरवरी 2019 - हेमिल्टन - न्यूजीलैंड 4 रन से जीता

6. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 24 जनवरी 2020 - ऑकलैंड - भारत 6 विकेट से जीता

7. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 26 जनवरी 2020 - ऑकलैंड - भारत 7 विकेट से जीता

Advertisement

8. भारत बनाम न्यूजीलैंड - 29 जनवरी 2020 - हेमिल्टन  - भारत सुपर ओवर में जीता

बता दें कि मौजूदा टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे टी-20 मैच को भी भारत ने 7 विकेट से जीता और अब हेमिल्टन में भी तीसरे टी-20 में जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली.

भारत ने दिया 180 रनों का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 179 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली. रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38 और विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 27 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट ने 4 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट झटके. मिशेल सेंटनर और कोलिन डी ग्रैंडहोम को 1-1 विकेट मिला.

रोहित शर्मा के 40 गेंदों में 65 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 179 रन बनाए. रोहित ने अपनी आक्रामक पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने केएल राहुल (19 गेंद में 27 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम में ब्लेयर टिक्नेर की जगह स्कॉट कुग्गेलैन को शामिल किया गया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. राहुल और रोहित ने आते ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की मैदान के चारों ओर धुनाई की. टिम साउदी और हामिश बेनेट दोनों महंगे साबित हुए. साउदी को कोई विकेट भी नहीं मिल सका, जबकि बेनेट ने तीन विकेट चटकाए.

Advertisement

भारत ने पहले छह ओवरों में 69 रन बना डाले. रोहित ने अपना अर्धशतक 23 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने बेनेट के दूसरे ओवर में 27 रन बनाए. रोहित ने तीसरी बार टी-20 क्रिकेट में इतनी गेंद में अर्धशतक पूरा किया है.  उन्होंने सबसे तेज फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 22 गेंदों में लगाया था.

राहुल दूसरे छोर पर कोलिन डी ग्रांडहोम का शिकार हुए. शिवम दुबे (तीन) को तीसरे नंबर पर भेजा गया, लेकिन यह प्रयोग विफल रहा. वह सात गेंद खेलने के बाद आउट हो गए और भारतीय पारी का प्रवाह भी टूटा. इस दबाव में रोहित भी बेनेट को अपना विकेट गंवा बैठे.

भारत ने तीन ओवरों में सात रन के भीतर तीन विकेट गंवाए. कप्तान विराट कोहली (27 गेंदों में 38 रन) और श्रेयस अय्यर (17 रन) ने चौथे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. अय्यर का विकेट 17वें ओवर में गिरा और दो ओवर बाद कोहली भी पवेलियन लौट गए. मनीष पांडे ने 14 और रवींद्र जडेजा ने 10 रन बनाकर भारत को 170 के पार पहुंचाया.

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. विराट कोहली ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया. तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर की जगह स्कॉट कुग्गेलैन को शामिल किया गया.

Advertisement

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुग्गेलैन, हामिश बेनेट.

Advertisement
Advertisement