विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 मैच में जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो और टिम सेफट बल्लेबाजी के लिए उतरे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया. सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 14 रनों का टारगेट दिया. जवाब में विराट कोहली और केएल राहुल सुपरओवर खेलने के लिए उतरे. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सउदी ने सुपर ओवर डाला. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने भारत को जीत दिला दी.
India win!
KL Rahul and Virat Kohli ensure yet more heartbreak for New Zealand.#NZvIND pic.twitter.com/Tedlk5Niak
— ICC (@ICC) January 31, 2020
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए. मैच टाई हो गया और फिर सुपर ओवर में इसका फैसला हुआ. आपको बता दें कि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच भी टाई रहा था. जिसके बाद भारत ने सुपर ओवर में रोहित शर्मा के 2 छक्कों से हेमिल्टन में निर्णायक मैच जीता था. न्यूजीलैंड की यह सुपर ओवर में छठी हार है जबकि एक बार उसे जीत मिली है. भारत का यह तीसरा मैच था, जो टाई रहा. 2007 टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टाई मैच खेला था. टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार 2 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.
सुपर ओवर का रोमांच
भारत ने 16 रन बनाकर जीता मैच
पहली गेंद - टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 6 रन बने
दूसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 4 रन बने
तीसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, आउट
चौथी गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 2 रन बने
पांचवीं गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 4 रन बने
न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 13 रन
पहली गेंद - बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने
दूसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट ने चौका मारा
तीसरी गेंद- बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने
चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट आउट
पांचवीं गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 4 रन बने
छठी गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 1 रन बने
आखिरी ओवर का रोमांच ( NZ: 159/3), जीत के लिए चाहिए थे 7 रन
गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर
- पहली गेंद: रॉस टेलर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने कैच पकड़ा
- दूसरी गेंद: डेरिल मिशेल ने चौका लगाया
- तीसरी गेंद: टिम सेफर्ट आउट (रन आउट, केएल राहुल)
- चौथी गेंद: मिशेल सेंटनर ने 1 रन लिया
- पांचवीं गेंद: डेरिल मिशेल आउट, शुभम दुबे ने कैच लपका
- छठी गेंद: मिशेल सेंटनर 1 रन, रन आउट (संजू सैमसन /केएल राहुल)
स्कोर: 165/7- मैच टाई हो गया
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 166 का टारगेट
मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. मनीष पांडे ने तीन चौकों की मदद से 36 गेंद में 50 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 26 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 20 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन और हामिश बेनेट ने दो विकेट लिए.
An enterprising fifty from Manish Pandey helps India post 165/8 after early wickets.
Can New Zealand chase this down?#NZvIND pic.twitter.com/xnQ6vmcyVA
— ICC (@ICC) January 31, 2020
टीम इंडिया के लिए इस मैच में संजू सैमसन और केएल राहुल की नई ओपनिंग जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी. संजू सैमसन को रोहित शर्मा की जगह मौका दिया गया, लेकिन वह सिर्फ 8 रन बनाकर ही आउट हो गए. संजू सैमसन को स्कॉट कुग्गेलैन ने मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करा वापस ड्रेसिंग रूम लौटा दिया. संजू सैमसन के बाद कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए.
हामिश बेनेट की गेंद पर कोहली मिशेल सेंटनर को कैच दे बैठे. कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच की तरह श्रेयस अय्यर का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. अय्यर को ईश सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया. सोढ़ी की गेंद पर अय्यर ने विकेट के पीछे टिम सेफर्ट को कैच दे दिया. अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए. अय्यर के आउट होने के बाद राहुल पर दबाव आ गया. राहुल 9वें ओवर में आउट हो गए. राहुल को ईश सोढ़ी ने मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करा दिया. राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए.
India are 69/3 after eight overs.
They have lost the dangerous Virat Kohli but KL Rahul is looking pretty good.#NZvIND pic.twitter.com/WbS5myyL67
— ICC (@ICC) January 31, 2020
शिवम दुबे (12) को ईश सोढ़ी ने टॉम ब्रूस के हाथों कैच आउट करा भारत को पांचवां झटका दे दिया. वॉशिंगटन सुंदर (0) को सेंटनर ने बोल्ड किया. इस तरह 100 रन के भीतर ही भारत ने अपने छह विकेट गंवा दिए. इसके बाद मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर के बीच 43 रनों की पार्टनरशिप हुई. शार्दुल ठाकुर 20 रन बनाकर आउट हुए. हामिश बेनेट की गेंद पर शार्दुल ठाकुर का कैच टीम सउदी ने पकड़ा. युजवेंद्र चहल (1) को टिम सउदी ने आउट किया.
न्यूजीलैंड ने भारत को दी पहले बैटिंग
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलावों के साथ उतरी. रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के स्थान पर संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को अंतिम 11 में चुना गया. न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन बांए कंधे में चोट के कारण बाहर हो गए. उनकी जगह टिम साउदी कप्तानी कर रहे हैं.
New Zealand have won the toss and they will bowl first.#NZvIND pic.twitter.com/IXbSLmsQ1Q
— BCCI (@BCCI) January 31, 2020
विलियमसन के अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी बाहर गए हैं. इन दोनों के स्थान पर टॉम ब्रूस और डेरेल मिशेल को टीम में मौका मिला है.
टीमें:
भारत: संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुग्गेलैन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट, डेरिल मिशेल.