scorecardresearch
 

NZ vs IND, Women's T20 World Cup Highlights: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की खराब शुरुआत, पहले मैच न्यूजीलैंड ने दी करारी शिकस्त

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 58 रनों से शिकस्त मिली. भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान से भ‍िड़ेगी.

Advertisement
X
Indian Women Crcket Team (@Getty Images)
Indian Women Crcket Team (@Getty Images)

ICC महिला T20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिल टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 4 अक्टूबर (शुक्रवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हरा दिया. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह 19 ओवरों में 102 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इस जीत के साथ ही वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल में लगातार हार का सिलसिला तोड़ दिया है. इस मैच से पहले तक न्यूजीलैंड को लगातार 10 मैचों में हार मिली थी अब भारतीय टीम ग्रुप-ए के अपने दूसरे मुकाबले में 6 अक्टूबर (रविवार) को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का मुकाबला करेगी.

Advertisement

डिवाइन ने जड़ दिया धांसू अर्धशतक

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 160 रन बनाए. कप्तान सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. वहीं ओपनर्स जार्जिया प्लिमर ने 34 और सूजी बेट्स ने 27 रनों का योगदान दिया. प्लिमर और बेट्स के बीच पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर्स में 67 रनों की पार्टनरशिप हुई. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना को एक-एक सफलता प्राप्त हुई.

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने लगातार अंतराल में विकेट्स गंवाए और एक भी बड़ी पार्टनरशिप भी नहीं हो पाई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के बल्ले से 13-13 रन निकले. न्यूजीलैंड की ओर से रोजमेरी मैयर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. वहीं ली ताहुहू को तीन और ईडन कार्सन को दो सफलता हासिल हुईं,

Advertisement

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन.

बांग्लादेश में राजनीत‍िक अस्थ‍िर‍ता के कारण इस बड़े टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई में ट्रांसफर किया गया. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज से इतर भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि वह पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने का है. ग्रुप ए और ग्रुप बी में विभाजित कुल दस टीमें नौवें महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं. 18 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे और 20 अक्टूबर को फाइनल होगा.

महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली व‍िजेता टीम इंग्लैंड बनी थी, जिसने 2009 में यह ख‍िताब जीता था. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में सबसे ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप का खि‍ताब जीता था. वहीं वेस्टइंडीज ने 2016 में ख‍िताब जीता था. भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में आया था, तब वह फाइनल में पहुंची थी. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 85 रनों से रौंदा था. 

Advertisement

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024
ग्रुप ए:
ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका 
ग्रुप बी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज 

महिला टी20 वर्ल्ड कप भारत का शेड्यूल
भारत बनाम पाकिस्तान: 6 अक्टूबर, 3:30 बजे 
भारत बनाम श्रीलंका: 9 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 13 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे

Live TV

Advertisement
Advertisement