scorecardresearch
 

IND vs NZ Test: मुंबई टेस्ट के पहले दिन बारिश डाल सकती है खलल, जानें ऐसे में क्या हो सकता है पिच का मिजाज

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो मैच के पहले ही दिन बारिश की आशंका है. ऐसे में पहले दिन का खेल होना मुश्किल लग रहा है...

Advertisement
X
india vs new zealand mumbai test (Twitter)
india vs new zealand mumbai test (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन पेसर के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
  • ... दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी होगी

IND vs NZ Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (3 दिसंबर) से मुंबई में खेला जाएगा. इस मैच पर अभी से संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, मौसम विभाग की मानें तो मैच के पहले ही दिन बारिश की आशंका है. ऐसे में पहले दिन का खेल होना मुश्किल लग रहा है.

Advertisement

बुधवार को भी पूरे दिन बारिश हुई थी, जिस कारण दोनों ही टीमें प्रैक्टिस भी नहीं कर सकी थीं. गुरुवार को भी आउटफील्ड गीली रहेगी और बारिश की भी संभावना है. वानखेडे़ स्टेडियम में इंडोर प्रैक्टिस की सुविधा नहीं है. ऐसे में दोनों टीमें बांद्रा कुर्ला में प्रैक्टिस करेगी.

पिच का मिजाज

वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बिल्कुल भी घास नजर नहीं आ रही है, जिससे मीडिया फास्ट बॉलर्स और स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। यदि बारिश हुई तब भी गेंदबाजों को ही मदद मिलेगी. फिलहाल, लगातार बारिश के कारण पिच को ढककर रखा गया है. इसके चलते सतह के नीचे काफी नमी रहेगी. यह भी एक कारण होगा कि तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलनी संभावना ज्यादा है.

तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

Advertisement

पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. ईशांत शर्मा और उमेश यादव के साथ मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है. यदि ऐसा हुआ तो स्पिनर अक्षर पटेल को बाहर बैठाया जा सकता है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के हाथ में होगी.

कोहली की होगी वापसी

पहले टेस्ट में आराम करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस दूसरे मैच में वापसी होगी. ऐसे में मयंक अग्रवाल का बाहर जा सकता है, क्योंकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे समेत सहयोगी स्टाफ ने अजिंक्य रहाणे का सपोर्ट किया है, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वहीं, गर्दन में जकड़न के कारण विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह श्रीकर भरत को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वे शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement