scorecardresearch
 

Ind Vs Nz: ‘द्रविड़-रोहित ने शुरू की अगले WC की तैयारी, ये फैसला सबूत’, पूर्व क्रिकेटर का बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. रांची में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
Ind Vs Nz: Rahul Dravid
Ind Vs Nz: Rahul Dravid
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया की रांची टी-20 में भी जीत
  • वेंकटेश अय्यर को तीसरे नंबर पर भेजा गया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा हो गया है. टी-20 में फुल टाइम कैप्टन बने रोहित शर्मा के लिए ये पहली सीरीज जीत है, वहीं नए कोच राहुल द्रविड़ की भी शानदार शुरुआत हुई है. टी-20 वर्ल्डकप के बाद इस जोड़ी ने मोर्चा संभाला और अब अगले वर्ल्डकप पर नज़र है.  

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान ने भी बयान दिया है कि दो मैचों में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की रणनीति देखकर ये संकेत मिलते हैं कि टीम इंडिया ने अभी से ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी शुरू कर दी है. 

एक शो में चर्चा के दौरान जहीर खान बोले, “जब आपको अच्छी शुरुआत मिलती है, तो मिडिल ऑर्डर पर कम दबाव मिलता है. दूसरे मैच में चेज़ के दौरान लगा नहीं कि न्यूजीलैंड के पास कोई मौका था. राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा इस प्रदर्शन से खुश होंगे.’’

जहीर खान बोले कि जब आप अच्छी स्थिति में थे, तब आपने वेंकटेश अय्यर को नंबर तीन पर भेज दिया. ये बढ़िया फैसला था, क्योंकि जब आप अच्छी पॉजिशन पर थे, तब अभी से ही आपने अगले वर्ल्डकप की तैयारी शुरू कर दी है जिसका संकेत इस फैसले में दिखा. 

Advertisement

IPL के सितारे की टीम इंडिया में एंट्री

आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने जयपुर टी-20 में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब वह आखिर में बैटिंग करने आए थे, लेकिन रांची टी-20 में वह तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए, जो एक चौंकाने वाला फैसला था. 

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में ओपनिंग की थी और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. यही कारण रहा कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली, खास बात ये भी है कि वेंकटेश अय्यर तेज बैटिंग के अलावा तेज बॉलिंग भी कर लेते हैं. जो हार्दिक पंड्या की कमी पूरी होने का मौका देता है.  

टीम इंडिया के लिए 2021 का टी-20 वर्ल्डकप कोई शानदार नहीं रहा. शुरुआती दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुश्किल हुआ था. भारत ने अंत में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को मात दी थी. टीम इंडिया का मिशन अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में बेहतर प्रदर्शन करना है.  


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement