scorecardresearch
 

Ravichandran Ashwin: कानपुर में अश्विन का धमाका, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पछाड़ा

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब हरभजन सिंह को पछाड़ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. सोमवार को कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन अश्विन ने कीवी ओपनर टॉम लैथम को बोल्ड आउट कर यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement
X
R Ashwin (@BCCI)
R Ashwin (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन को पीछे छोड़ा
  • हरभजन सिंह ने टेस्ट में चटकाए थे 417 विकेट

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब हरभजन सिंह को पछाड़ तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

Advertisement

सोमवार को कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन अश्विन ने कीवी ओपनर टॉम लैथम को बोल्ड आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. हरभजन के नाम पर अब भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट दर्ज हैं.

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 29.65 की औसत से 619 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने 35 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.

महान ऑलराउंडर कपिल देव इस भारतीय लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 29.64 की औसत से 434 विकेट अपने नाम किए. कपिल देव के नाम टेस्ट मैचों में 23 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (भारत के लिए)

Advertisement

•    अनिल कुंबले: 132 मैच, 619 विकेट
•    कपिल देव: 131 मैच, 434 विकेट
•    रविचंद्रन अश्विन: 80 मैच, 419 विकेट
•    हरभजन सिंह: 103 मैच, 417 विकेट
•    ईशांत शर्मा: 105 मैच, 311 विकेट

80 टेस्ट मैचों के बाद सर्वाधिक टेस्ट विकेट

450  विकेट- मुथैया मुरलीधरन 

419 विकेट- आर. अश्विन

403  विकेट- रिचर्ड हैडली

402  विकेट- डेल स्टेन

रविचंद्रन अश्विन के लिए कानपुर टेस्ट काफी बेहतरीन गुजर रहा है. गेंद के अलावा बल्ले से भी रविचंद्रन अश्विन ने शानदार खेल दिखाया है. अश्विन ने पहली पारी में 38, दूसरी पारी में 32 रन बनाए और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की.

टेस्ट में बल्ले से भी किया है योगदान

रविचंद्रन का टेस्ट में बॉलिंग और बैटिंग रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लगातार टेस्ट टीम में बने हुए हैं. अश्विन ने अबतक 80 टेस्ट मैचों में 24.53 की औसत से 418 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 30 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए हैं.

अगर बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें, तो अश्विन ने अबतक 113 टेस्ट पारियों में 27.82 की औसत से 2755 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 11 अर्धशतक निकले.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement