न्यूजीलैंड ने गुरुवार को हेमिल्टन टी-20 के टाई के होने के बाद सुपर ओवर में 17 रन बनाए. 18 रनों का टारगेट टीम इंडिया के लिए कुछ भारी लग रहा था, लेकिन सुपर ओवर की अंतिम दो गेंदों पर हिटमैन रोहित शर्मा ने टिम साउदी को लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को जिता दिया.
टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत ने 20 रन (बिना किसी नुकसान के) बनाए, जो सुपर ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर है. वेस्टइंडीज ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 19/0 बनाए थे.
मजे की बात है कि 32 साल के रोहित शर्मा ने टी-20 करियर में पहली बार रन बनाए हैं. भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी-20 खेल चुके रोहित को अपने 327वें मैच के दौरान सुपर ओवर में खाता खोलने का मौका मिला.
Shami’s last over got us the victory: Rohit Sharma https://t.co/6eLMdv4Yxw via @bcci
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) January 30, 2020
न्यूजीलैंड को 5 गेंदों पर चाहिए थे 3 रन, शमी ने दो रन पर दो विकेट लेकर बचा लिया मैच
रोहित शर्मा ने अपने ओवरऑल टी-20 करियर में अब तक चार बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी की है. टी-20 इंटरनेशनल की बात करें, तो उन्होंने पहली बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी की. पिछली तीन पारियों में वह खाता नहीं खोल पाए थे. आखिरकार हेमिल्टन टी-20 के दौरान उन्होंने 4 गेंदों में नाबाद 15 रन ठोक दिए.
रोहित शर्मा: टी-20 सुपर ओवर में बल्लेबाजी
विरुद्ध वेस्टइंडीज-ए, 2012 - 0 (1) रन आउट
विरुद्ध गुजरात लॉयन्स, 2017 - नाबाद 0 (0)
विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद, 2019 - बैटिंग नहीं मिली
विरुद्ध न्यूजीलैंड, 2020 - नाबाद 15 (4)
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद रोहित ने माना, 'मैंने सुपर ओवर (अंतरराष्ट्रीय टी-20) में कभी बल्लेबाजी नहीं की थी. मुझे नहीं पता था कि क्या करना चाहिए, पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लेना है या एक रन निकालना है. मैं इंतजार कर रहा था कि गेंदबाज गलती करे.'
न्यूजीलैंड ने भारत को सुपर ओवर में 18 रनों का लक्ष्य दिया था. आखिरी दो गेंदों पर भारत को 10 रन चाहिए थे. टिम साउदी द्वारा फेंके जा रहे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने शानदार छक्का मारा और अगली गेंद पर भी छक्का लगा भारत को जीत दिलाई.
टीम इंडिया के टी-20 इतिहास में यह दूसरा मैच टाई हुआ. इससे पहले 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का मुकाबला टाई हो गया था, जिसका फैसला बॉल-आउट ( bowl-out) से हुआ. जिसमें भारत ने बाजी मारी थी. उसके बाद अब 2020 में टी-20 मुकाबला टाई हुआ, जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ.