टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ टीम इंडिया का सफर समाप्त हुआ और वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. भारतीय टीम ने अभी तक एक ही बार वर्ल्ड कप जीता है वो भी 2007 में. अब इंतज़ार और बढ़ गया है, लेकिन इस हार को भूलकर अब आगे बढ़ने की बारी है.
टीम इंडिया 18 नवंबर से नई सीरीज़ की शुरुआत कर रही है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज़ हो रहा है. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में युवा टीम इंडिया केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम के साथ भिड़ेगी. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.
gaddi pe koi bhi baithe, jeetega toh India hi! 😎🏏
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 16, 2022
watch India Tour of New Zealand, 18 Nov onwards, live and exclusive on Prime Video#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/6plrSBl33F
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
• पहला टी-20: 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (वेलिंग्टन)
• दूसरा टी-20: 20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (माउंट माउनगनुई)
• तीसरा टी-20: 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (नेपियर)
• पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
• दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
• तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)
क्लिक करें: जब न्यूजीलैंड की सड़कों पर रिक्शे में घूमे हार्दिक पंड्या, केन विलियमसन संग स्पेशल फोटोशूट
कहां देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड सीरीज़?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली यह टी-20 और वनडे सीरीज टीवी पर नहीं दिखाई जाएगी. क्रिकेट फैन्स के लिए यह मुश्किल होगी, इस सीरीज़ का प्रसारण अमेज़न प्राइम की ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा. सोनी टीवी या फिर स्टार स्पोर्ट्स के पास इसके प्रसारण के राइट्स नहीं हैं, हालांकि डीडी स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण किया जा सकता है. क्योंकि अक्सर टीम इंडिया के मैच उसपर दिखाए जाते हैं.
भारतीय टीम ने इस सीरीज़ के लिए अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है, जो टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद अपने घर लौट गए हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन समेत कई अन्य प्लेयर इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. कोच राहुल द्रविड़ भी न्यूजीलैंड नहीं गए हैं, उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच हैं.
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 16, 2022
टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया-
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
टी-20 सीरीज के लिए टीम न्यूजीलैंड-
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.
वनडे सीरीज के लिए टीम न्यूजीलैंड-
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.