
Ind Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल रविवार को खेला जाना है, लेकिन उसके तुरंत बाद भारत-न्यूजीलैंड की सीरीज के लिए भी तैयारी शुरू हो गई है. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला जयपुर में होना है और इसके लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी जयपुर पहुंच गए हैं. नए कोच राहुल द्रविड़, नए कप्तान रोहित शर्मा भी जयपुर पहुंचे हैं.
राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद सिराज, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य कई स्टार्स जयपुर पहुंचे हैं. सभी टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा हैं और कुछ दिन क्वारंटीन रहकर प्रैक्टिस करने उतरेंगे.
सिर्फ भारतीय टीम के स्टार ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर भी जयपुर आ गए हैं. रॉस टेलर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस की तस्वीर भी साझा की है. बता दें कि रॉस टेलर टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं हैं.
बता दें कि जयपुर में होने वाला ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि लंबे वक्त के बाद स्टेडियम में सौ फीसदी दर्शकों के आने की अनुमति है. जो भी लोग वैक्सीन ले चुके हैं वो मैच देखने जा सकते हैं.
भारत-न्यूजीलैंड की सीरीज
- 17 नवंबर, पहला टी-20
- 19 नवंबर, दूसरा टी-20
- 21 नवंबर, तीसरा टी-20
- 25-29 नवंबर, पहला टेस्ट
- 3-7 दिसंबर, दूसरा टेस्ट
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज