scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम... तो KL राहुल बनेंगे टीम के कप्तान!

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अबतक दोनों ही मुकाबले हार चुकी है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है.

Advertisement
X
KL Rahul (Getty)
KL Rahul (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • T20 सीरीज में सीनियर्स को मिल सकता है आराम
  • KL राहुल को मिल सकता है कप्तानी का जिम्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब तक दोनों ही मुकाबले हार चुकी है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है.

Advertisement

इसी बीच, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज को लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बायो-बबल की थकान के चलते कुछ सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. और संभावना जताई जा रही है कि केएल राहुल कप्तानी की भूमिका निभाएंगे.

एएनआई से बात करते हुए एक सूत्र ने पुष्टि की कि केएल राहुल कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. सूत्र ने कहा, 'सीनियर्स को आराम की जरूरत होगी और इसमें कोई संदेह नहीं है कि राहुल टी20 सेट-अप का अहम हिस्सा हैं. उनका नेतृत्व करना लगभग तय है.'

दिलचस्प बात यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए लोग स्टेडियम में लौटेंगे, लेकिन उन्हें कोरोना संबंधित गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'हां, फैंस स्टेडियम में मैच देखने आएंगे, लेकिन स्टेडियम पूरी क्षमता में नहीं भरा होगा. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और आगे की योजना बनाएंगे.'

Advertisement

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी रविवार को कीवियों के खिलाफ हार के बाद बायो बबल की थकान पर प्रकाश डाला था.  बुमराह ने कहा था, 'कभी-कभी आपको एक ब्रेक की आवश्यकता होती है. आपको अपने परिवार की कमी का अहसास होता है. आप लगातार छह महीने से बाहर है, जो आपके दिमाग में चलता रहता है. लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं, तो आप इन सबके बारे में नहीं सोचते.' 

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने जा रही है. पहला टी20 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को कोलकाता में बाकी दो टी20 मुकाबले आयोजित होंगे. फिर पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर में, जबकि दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement