न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है. चेतन शर्मा की अगुआई में चयनकर्ताओं की सबसे बड़ी माथापच्ची नए टी20 कप्तान चुनने को लेकर होगी. दरअसल, विराट कोहली ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेलने जा रही है. पहला टी20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को कोलकाता में बाकी दो टी20 मुकाबले आयोजित होंगे. फिर पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर में और दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाना है.
अब इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा चेहरों टी20 टीम में जगह मिल सकती है. आइए जानते हैं उन चार खिलाड़ियों के बारे में-
1. वेंकटेश अय्यर: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में शानदार खेल दिखाया था. अपना डेब्यू सीजन खेल रहे वेंकटेश ने 10 मैचों में 41.11 की औसत से 370 रन बनाए. इस दौरान वेंकटेश के बल्ले से चार अर्धशतक निकले. साथ ही, वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 23 की एवरेज से कुल 3 विकेट चटकाए.
2. ऋतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था. गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले. ऋतुराज ने इस फॉर्म को मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बरकरार रखते हुए महाराष्ट्र के लिए लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए हैं. ऋतुराज श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं.
3. आवेश खान: आईपीएल 2021 में आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से 24 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका औसत 18.75 और इकोनॉमी रेट 7.37 का रहा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान आईपीएल के इस सीजन हर्षल पटेल (32) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
4. चेतन सकारिया: तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने भी आईपीएल 2021 में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. चेतन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 14 मुकाबलों में 30.42 की औसत से 14 विकेट निकाले. चेतन इस साल श्रीलंका दौरे पर भी भारतीय टीम का पहली बार हिस्सा बने थे.