scorecardresearch
 

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली को मिल सकता है आराम, T20 में रोहित शर्मा संभालेंगे कमान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जल्द ही टी-20 और टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. विराट कोहली को टी-20 सीरीज के अलावा पहले टेस्ट मैच से भी आराम मिल सकता है.

Advertisement
X
Rohit Sharma, Virat Kohli
Rohit Sharma, Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित बनेंगे कप्तान
  • विराट कोहली छोड़ चुके हैं टी-20 की कप्तानी

IND Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. इतना ही नहीं विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी आराम कर सकते हैं. 

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में कप्तान रहेंगे और पहले टेस्ट में भी वही कप्तानी करेंगे. टी-20 सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे और टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे ही उप-कप्तान रहेंगे. 

Advertisement

विराट कोहली के टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम की ये पहली टी-20 सीरीज होगी. खास बात ये है कि इसी सीरीज में टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ भी बतौर कोच जुड़ेंगे. जिन्होंने रवि शास्त्री की जगह ली है. 

इसे भी पढ़ें: T20 WC: ना माही की मेंटरशिप चली, ना कोहली की कप्तानी...टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के सफर की कहानी

दूसरे टेस्ट मैच में जुड़ेंगे विराट कोहली!

सूत्रों के मुताबिक, विराट कोहली दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. सिलेक्टर्स की बैठक में ये फैसला हो चुका है, बस इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. सिलेक्टर्स की ओर से जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा. 

बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीनियर्स खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले 6 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली को टी-20 के अलावा एक टेस्ट मैच में भी आराम दिया जा सकता है. 

Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल- 

•    17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
•    19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
•    21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)

•    पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
•    दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई) 

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्डकप से पहले ही टूर्नामेंट के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने की बात कह दी थी. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. इस टी-20 वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. शुरुआती दो मैच में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया की राह मुश्किल हुई. 

रिपोर्ट: नितिन

 

Advertisement
Advertisement