scorecardresearch
 

Ind Vs Nz: ‘मशीन नहीं हैं खिलाड़ी…’, क्या हर फॉर्मेट के लिए अलग होगी टीम? द्रविड़-रोहित ने बताया प्लान

न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. दोनों ने टीम इंडिया के भविष्य को लेकर बात की, साथ ही टी-20 टीम बनाने को लेकर अपना प्लान बताया.

Advertisement
X
Ind Vs Nz: Rahul Dravid
Ind Vs Nz: Rahul Dravid
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से टी-20 सीरीज
  • राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा ने की मीडिया से बात

Ind Vs Nz, Rahul Dravid, Rohit Sharma: टी-20 वर्ल्डकप में बुरे प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है. टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ और नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम किस फॉर्मूले पर काम करेगी, इसको लेकर कोच-कप्तान ने अपना-अपना प्लान रखा. राहुल द्रविड़ ने कहा कि वर्क लोड मैनेजमेंट एक बड़ी चुनौती है, जिससे निपटना हमारा काम है. 

‘मशीन नहीं हैं खिलाड़ी’ 

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट अब क्रिकेट का हिस्सा हो गया है, ये फुटबॉल की तरह हो गया है जहां लंबे सीजन में खिलाड़ी हर मैच नहीं खेलता है. राहुल बोले कि ये कैसे मैनेज होगा, टीम के अंदर या सीरीज में आराम देकर ये आगे तय होगा. 

इस मसले पर रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी मशीन नहीं हैं कि वो आएं और लगातार मैच खेलते रहें, खिलाड़ियों को रेस्ट मिलना जरूरी है ताकि वो फ्रेश होकर खेल सकें. 

कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें टी-20 में अपने खेल के तरीके को सही करना होगा. हमने लंबे वक्त से भले ही आईसीसी टूर्नामेंट ना खेला हो, लेकिन हमने बतौर टीम बेहतर प्रदर्शन किया है. अभी भी टीम में कई कमियों को दूर करने की जरुरत है, वो हर टीम में होता है. रोहित शर्मा ने कहा कि हम किसी दूसरी टीम की तरह काम नहीं करना चाहते हैं, बल्कि अपनी टीम का खुद का एक तरीका बनाना चाहते हैं.

टी-20 कैप्टन रोहित शर्मा बोले कि जो खिलाड़ी आ रहे हैं, वो अलग-अलग रोल प्ले करते हैं, ऐसे में टीम इंडिया में उनका रोल अलग हो सकता है. इसलिए हमें उन्हें भारतीय टीम के लिए तैयार करना होगा, क्योंकि यही मायने रखता है. इसमें कुछ वक्त लग सकता है, कुछ मैच के बाद भी ये हो सकता है. लेकिन हम तैयार हैं. 

Advertisement



क्या हर फॉर्मेट में अलग होगी टीम?

हर फॉर्मेट में अलग तरह की टीम को लेकर बात चल रही है, जिसपर राहुल द्रविड़ ने साफ इनकार कर दिया. राहुल द्रविड़ ने कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो हर फॉर्मेट खेलते हैं और आप चाहते भी हो. ऐसे में हम अलग-अलग टीमों पर बिल्कुल भी विचार नहीं कर रहे हैं. 

राहुल द्रविड़ बोले कि सभी खिलाड़ियों की मानसिक, शारीरिक चीज़ों को ध्यान में रखना होगा क्योंकि हम मुश्किल वक्त में जी रहे हैं. ऐसा होने पर ही खिलाड़ी मैच के लिए बिल्कुल तैयार हो पाएंगे. इसमें कुछ वक्त लग सकता है.

नए कोच द्रविड़ ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि हर खिलाड़ी सभी सीरीज ना खेलें, लेकिन इससे नए खिलाड़ियों के लिए मौका तैयार होगा. हां, हम अलग-अलग टीमों पर काम नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा है. बतौर कोच राहुल द्रविड़ का ये पहला असाइनमेंट है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement