Ind Vs Nz Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी. कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट को लेकर न्यूजीलैंड के कोच ने अपनी टीम की रणनीति का खुलासा किया है, जो कि भारत को उसी के बिछाए जाल में फंसाने की तैयारी है.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने संकेत दिए हैं कि उनकी टीम पहले ही मैच में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. कोच गैरी ने कहा कि भारत में आकर किसी टीम के लिए जीतना आसान नहीं होता है. लेकिन यहां पर चार फास्ट बॉलर, एक स्पिनर के साथ नहीं उतरा जा सकता है.
गौरतलब है कि भारत में अक्सर पिचें स्पिनर्स को मदद करती हैं, यही कारण है कि विदेशी टीमों के लिए यहां पर जीत पाना मुश्किल होता है. लेकिन अगर न्यूजीलैंड तीन स्पिनर्स के साथ उतरती है, तो उसे पिच का कुछ फायदा हो सकता है.
'तीन स्पिनर्स के साथ खेलेगा न्यूजीलैंड'
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड बोले कि आप हमें भी तीन स्पिनर्स के साथ खेलता देख सकते हैं, लेकिन एक बार पिच देखने के बाद ही फैसला लिया जाएगा. हमें टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखना होगा, लेकिन हालात के साथ अपनी रणनीति को बदलना होगा.
न्यूजीलैंड के कोच ने माना कि कानपुर और मुंबई में पूरी तरह से अलग मिट्टी होगी, क्योंकि मुंबई में थोड़ी लाल मिट्टी मिलती है लेकिन कानपुर में पूरी तरह से काली मिट्टी है. ऐसे में कंडीशंस को अपनाना काफी मुश्किल होगा.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल दो टेस्ट खेले जाने हैं, पहला मैच कानपुर में 25 नवंबर से शुरू होगा और दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा. भारत की ओर से पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी होगी.