scorecardresearch
 

IND Vs NZ: हनुमा विहारी बाहर क्यों? AUS में ‘अंगद’ बनकर जिसने मैच बचाया, उसे NZ सीरीज में नहीं मिला मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में हीरो बने हनुमा विहारी को इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली.

Advertisement
X
Hanuma Vihari (Getty Images)
Hanuma Vihari (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेस्ट टीम में हनुमा विहारी नहीं किए गए शामिल
  • इंडिया-ए के साथ साउथ अफ्रीका टूर पर जाएंगे

IND Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप का खुमार खत्म होने के बाद अब तैयारी भारत और न्यूजीलैंड की होने वाली सीरीज की चल रही है. 3 टी-20 और 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हो गया है. टेस्ट टीम का ऐलान शुक्रवार को किया गया और अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है. क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा आराम कर रहे होंगे. लेकिन इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम का जो ऐलान हुआ, उसमें एक हैरानी सभी को हुई कि हनुमा विहारी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

Advertisement

हनुमा विहारी ने पिछले कुछ साल में टेस्ट मैचों में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपना नाम बनाया है, ऐसे में उन्हें एक मजबूत पक्ष के तौर पर देखा जा रहा था. इस साल जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचा था, उसी सीरीज में जब बात मैच को बचाने की आई थी तब हनुमा विहारी ने अंगद की तरह अपना पैर रखकर मैच को बचा लिया था. 

खास बात ये भी है कि सिडनी में खेला गया वो टेस्ट मैच ही हनुमा विहारी का आखिरी टेस्ट है, जो उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेला था. तब टीम इंडिया विराट कोहली की गैर-मौजदूगी में खेल रही थी क्योंकि वह एक मैच खेलकर वापस भारत आ गए थे. उसी मैच में भारत की करारी हार हुई थी, लेकिन उसके बाद अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने तीन मैच खेले, 2 में जीत हासिल की और एक मैच ड्रॉ करवाया. 

Advertisement

हनुमा विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए इंडिया ए के साथ शामिल कर लिया गया है. यही वजह है कि कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. विराट कोहली पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे, रोहित शर्मा पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे. 

ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी जो रेगुलर खेल रहे हैं, उन्हें भी आराम दिया गया है. ऐसे में हनुमा विहारी को घरेलू सीरीज के लिए मौका मिल सकता था. लेकिन एक तर्क ये भी है कि टीम के स्क्वॉड में कई बल्लेबाजों को शामिल किया गया है, ऐसे में हनुमा विहारी की जगह नहीं बनी. लेकिन क्योंकि वह पहले से ही टीम का हिस्सा थे, फिर भी उनका नाम ना आने वाला हर किसी को चौंका गया. 

•    सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी – 161 बॉल, 23 रन
•    हनुमा विहारी का टेस्ट करियर – 12 टेस्ट, 624 रन, 32.84 औसत

टेस्ट: भारतीय टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement