scorecardresearch
 

INDvsNZ: सेमीफाइनल की पिक्चर अभी बाकी है? जानें खेल हुआ तो क्या होगा और नहीं हुआ तो...

ये मैच वहीं से ही शुरू होगा, जहां मंगलवार को रोका गया था. हालांकि, मैनचेस्टर का मौसम देखें तो वहां पर बुधवार को भी बारिश होने की संभावना है, ऐसे में फैंस के मन में कई तरह के सवाल हैं. अगर मैच हुआ तो क्या होगा, नहीं हुआ तो फिर क्या होगा.

Advertisement
X
India Vs New Zealand Semifinal (Photo: AP)
India Vs New Zealand Semifinal (Photo: AP)

Advertisement

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मंगलवार को खेले गए वर्ल्डकप-2019 के पहले सेमीफाइनल में बारिश ने खलल डाल दी. बारिश इतनी ज्यादा हुई कि मैच ही पूरा ना हो सका, अब बाकी बचा मैच आज यानी बुधवार को खेला जाएगा. ये मैच वहीं से ही शुरू होगा, जहां मंगलवार को रोका गया था. हालांकि, मैनचेस्टर का मौसम देखें तो वहां पर बुधवार को भी बारिश होने की संभावना है, ऐसे में फैंस के मन में कई तरह के सवाल हैं. अगर मैच हुआ तो क्या होगा, नहीं हुआ तो फिर क्या होगा. यहां पढ़ें हर सवाल का जवाब...

आज पूरा मैच हुआ तो क्या होगा?

मंगलवार को बारिश के कारण मैच रुक गया था, तब तक न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. आज मैच 46.2 ओवर से ही शुरू होगा, इसका मतलब न्यूजीलैंड की पारी में बची सभी 23 गेंदें खेली जाएंगी. इसी के बाद ही टीम इंडिया बल्लेबाजी करेगी. गेंदबाजों ने अपने दम पर न्यूजीलैंड को कम स्कोर में सीमित रखा और अब सारा दारोमदार बल्लेबाजों के हाथ में है.

Advertisement

आज भी रुक-रुक कर हुई बारिश तो क्या?

मैनचेस्टर का मौसम आज भी धोखा दे सकता है. इंग्लैंड के समय के अनुसार सुबह 11 बजे मैच शुरू होगा और तभी से ही हर घंटे बारिश के आसार हैं. ऐसे में अगर मैच के बीच में बारिश आती है और उसकी वजह से ओवर कम करने पड़ सकते हैं तो एक बार फिर डकवर्थ लुइस नियम (DLS) सिस्टम को मैच में लागू किया जाएगा, जिसके बाद टीम इंडिया को मिलने वाले टारगेट में बदलाव किया जा सकता है. (Photo: IANS)

अभी न्यूजीलैंड का जो स्कोर है (46.1 ओवर में, 211/5) उसके हिसाब से टीम इंडिया को DLS सिस्टम लागू होने पर इस तरह का स्कोर मिल सकता है.

ओवर        टारगेट

46 ओवर - 237 रन

40 ओवर - 223 रन

35 ओवर - 209 रन

30 ओवर - 192 रन

25 ओवर - 172 रन

20 ओवर - 148 रन

अगर आज नहीं डाली गई एक भी गेंद?

बारिश के आसार जिस तरह से बन रहे हैं, उसे देखें तो आज भी पूरे दिन मैनचेस्टर में बारिश हो सकती है. ऐसे में अगर आज एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है और मैच रद्द हो जाता है तो ऐसी स्थिति में फिर लीग मैच के प्वाइंट्स काम आएंगे. प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर वन है, भारतीय टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं, रनरेट भी बढ़िया है. इसी वजह से टीम इंडिया बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी.

Advertisement

क्या चाहेंगे टीम इंडिया के फैंस?

मंगलवार को बादलों ने जब मैच में खलल डाली तो टीम इंडिया के फैंस के दिल टूट गए. लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी निकाल रहे थे, लेकिन अगर फाइनल के टिकट के हिसाब से देखें तो टीम के लिए बारिश अच्छी ही है. ये तभी संभव होगा जब पूरा मैच बारिश से धुल जाए.

वहीं, मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद मैनचेस्टर का मैदान गीला हो चुका होगा, जिसकी वजह से उसके धीमे होने की संभावना है. ऐसे में भले ही पिच पर कवर्स हो या मैदान को भी ढका गया हो लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए धीमा मैदान मुश्किलें पैदा कर सकता है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए 230 तक का टारगेट भी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि धीमे मैदान पर गेंद आसानी से बाउंड्री तक नहीं पहुंचेगी और पिच पर भी गेंद रुक कर आएगी.

Advertisement
Advertisement