भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया है. भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना है, लेकिन अभी साउथैम्पटन में बारिश हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि मैच अपने तय वक्त पर शुरू नहीं हो पाएगा. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बता दिया है कि दिन के पहले सेशन का खेल नहीं हो पाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. बता दें कि साउथैम्पटन में पूरी रात बारिश होती रही है, ऐसे में पहले से ही मौसम को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं.
साउथैम्पटन के तापमान की बात करें, तो 18 जून को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ऐसे में मैच के पहले दिन हल्की ठंडक का अहसास दिन भर बना रहेगा. ऐसा ही मौसम टेस्ट के पांचों दिन रह सकता है. पांचों दिन आर्द्रता भी करीब 95 फीसदी के आसपास रहेगी.
क्लिक करें: आज न्यूजीलैंड और भारत के बीच महा मुकाबला, यहां देख सकेंगे लाइव
Update: Unfortunately there will be no play in the first session on Day 1 of the ICC World Test Championship final. #WTC21
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
पांचों दिन बारिश होने की संभावना
एक्यूवेदर की रिपोर्ट क्रिकेट के दीवानों को जरूर मायूस करने वाली है. इसके मुताबिक 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में बारिश की आशंका जताई गई है. इंग्लैंड के समयानुसार यह मैच शुक्रवार सुबह 10 मैच शुरू होना है. उस वक्त भी साउथैम्पटन में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दोपहर 1 बजे तक यहां रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है.
मैच के लिए एक दिन रिजर्व
आपको बता दें कि इंग्लैंड का मौसम अक्सर ऐसा ही रहता है जहां कभी बारिश होती है और तुरंत ही धूप निकल जाती है. ऐसे में आईसीसी की ओर से पहले ही टेस्ट मैच के लिए एक दिन रिजर्व किया गया था.
अगर पांच दिनों में से किसी दिन बारिश के कारण ओवर्स खराब होते हैं, तो रिजर्व डे के दिन मैच पूरा किया जा सकता है. हालांकि, मैच पूरी तरह से बारिश के कारण धुल जाता है तो आईसीसी द्वारा भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है.
आपको बता दें कि दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल आया है. भारतीय टीम ने बीते दिन ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. टीम में रोहित, शुभमन, पुजारा, कोहली, रहाणे, पंत, जडेजा, अश्विन, बुमराह, ईशांत और शमी को जगह दी गई है.