इंटरनेट सर्च इंजन गूगल पर भी वर्ल्ड टी20 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. मंगलवार को गूगल ने अपना डूडल भारत-न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में होने वाले मैच को डेडिकेट किया.
वर्ल्ड टी20 में यह दोनों टीमों का पहला मैच है. पहली बार भारत मेजबानी कर रहा है. डूडल में दोनों टीमों की जर्सी के रंग के बल्लों को क्रॉस पोजीशन में दिखाया गया है. उपमहाद्वीप में क्रिकेट की दीवानगी को देखते हुए गूगल ने डूडल के जरिए लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की है.
बता दें कि वर्ल्ड टी20 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, और फाइनल मैच 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.