scorecardresearch
 

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच भी पक्का! जानिए एशिया कप के समीकरण

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच सोमवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह मैच 228 रनों से जीत लिया. अब एशिया कप के फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने को मिल सकती है. जानिए पूरा समीकरण...

Advertisement
X
एशिया कप 2023 में विराट कोहली और बाबर आजम. (Getty)
एशिया कप 2023 में विराट कोहली और बाबर आजम. (Getty)

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर-4 का रोमांच अब दोगुना हो गया है. टूर्नामेंट में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं. ग्रुप स्टेज में पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. मगर दूसरी बार टक्कर सुपर-4 में हुई, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया.

Advertisement

यह वनडे इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. इस मुकाबले के साथ ही सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में रोमांच बढ़ गया है. मगर इसके साथ ही फैन्स के लिए एक और अच्छी खुशखबरी सामने आ रही है.

आज श्रीलंका से जीतकर फाइनल में पहुंचेगा भारत

दरअसल, क्रिकेट फैन्स को अब इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा महामुकाबला भी देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के बीच यह टक्कर टूर्नामेंट के फाइनल में हो सकती है. यह खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा.

कोहली-राहुल के शतक के बाद कुलदीप का कहर... पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत

बता दें कि भारतीय टीम को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच आज (12 सितंबर) श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. यह मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. यदि ऐसा होता है, तो सुपर-4 में पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराना होगा. यदि दोनों मैच इसी तरह नतीजे देते हैं, तो फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर पक्की हो जाएगी.

Advertisement

सुपर-4 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल

भारत  -  1 मैच  - 2 पॉइंट,   4.560 नेट रनरेट
श्रीलंका  -  1 मैच  - 2 पॉइंट,   0.420 नेट रनरेट
पाकिस्तान  -  2 मैच  - 2 पॉइंट,  -1.892 नेट रनरेट
बांग्लादेश  -  2 मैच  - 0 पॉइंट,   -0.749 नेट रनरेट

भारतीय टीम को अब 2 और मैच खेलने हैं

पाकिस्तान को हराने के बाद अब सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम को दो मैच और खेलने हैं. इस राउंड में टीम का दूसरा मुकाबला आज (12 सितंबर) श्रीलंका के खिलाफ होना है. इसके बाद तीसरा मैच बांग्लादेश (15 सितंबर) के खिलाफ होगा. जबकि पाकिस्तान का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को है.

भारत और पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के समीकरण

- भारतीय टीम अपने अगले मैच में श्रीलंका को हराती है, तो उसकी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश से भी मैच खेलना होगा, जो फिर औपचारिक ही रहेगा.
- पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को खेलना है. बाबर आजम की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. यदि पाकिस्तान यह मैच जीत लेता है, तो फाइनल में भारत से टक्कर होगी.
- पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच बारिश से धुलता है, तो दोनों टीमों के बराबर 3-3 पॉइंट हो जाएंगे. फिर नेट रनरेट देखा जाएगा. उस स्थिति में श्रीलंका क्वालिफाई कर जाएगा, क्योंकि उसका नेट रनरेट बेहतर है.
- यदि श्रीलंका अगले मैच में भारत को हराती है, तब टीम इंडिया के पास बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी रहेगी. मगर पाकिस्तान को फाइनल के लिए अपने अगले मैच में श्रीलंका को बड़े मार्जिन से हराना होगा.

Advertisement

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

Live TV

Advertisement
Advertisement