India Vs Pakistan T20 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में आज (28 अगस्त) को महामुकाबला खेला जा रहा है. शाम 7.30 बजे यह मैच शुरू होगा और हर किसी की नज़रें इसी मुकाबले पर टिकी हैं. दुबई में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेने उतरेगी.
यह दो बड़ी टीमों का मैच है, ऐसे में खिलाड़ियों पर महादबाव होगा. लेकिन टीम इंडिया का पलड़ा अब भी पूरी तरह भारी है, क्योंकि यहां बड़े खिलाड़ियों की फौज है. साथ ही भारत के पास इस तरह के बड़े हाईप्रेशर मैच में खेलने का अनुभव भी है.
हम आपको पांच ऐसे फैक्टर बताते हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को पक्का करते हैं...
1. रोहित-राहुल की जोड़ी करेगी धमाल:
रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया ने बैटिंग करने का तरीका बदला है. अब पहली बॉल से ही आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है. रोहित के साथ उनके जोड़ीदार केएल राहुल वापस लौट रहे हैं, ऐसे में दोनों से धमाके की उम्मीद होगी. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में दोनों फेल हुए थे, लेकिन इस बार पूरी उम्मीद है कि उनका बल्ला बरसेगा.
2. विराट कोहली की वापसी PAK को डराएगी:
टीम इंडिया के किंग विराट कोहली करीब डेढ़ महीने बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं. ये वापसी भी उनके पसंदीदा विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ हो रही है. कोहली की आदत है कि वह बड़े मंच पर बेहतर स्कोर करते हैं, ऐसे में फैन्स की उम्मीदें उनपर टिकी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में विराट कोहली का रिकॉर्ड देखें तो शानदार है. उन्होंने 7 मैच में 311 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 78 का रहा है.
क्लिक करें: बाबर आजम ही नहीं इन 5 प्लेयर्स से भी बचकर रहे टीम इंडिया, पाकिस्तान के लिए किया है कमाल
3. सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी
पिछले एक साल में टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव एक बड़े प्लेयर के तौर पर उभरे हैं. अगर वह विराट कोहली के बाद चौथे नंबर पर आते हैं, तो उनके पास एक खुला लाइसेंस होगा ताकि वह शुरुआत से ही अटैक कर सकें. पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने अभी सूर्यकुमार यादव का गेम देखा नहीं है, ऐसे में उनके गजब के शॉट काम आ सकते हैं.
4. फिनिशर जिताएंगे मैच...
टीम इंडिया के पास टी-20 टीम में इस वक्त तीन-तीन बेस्ट फिनिशर हैं. हार्दिक पंड्या की दमदार वापसी हुई है, ऋषभ पंत भी पांचवें नंबर पर आकर तेजी से रन बना सकते हैं. साथ ही अगर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में जगह मिलती है, तो सोने पर सुहागा होगा. क्योंकि दिनेश कार्तिक बतौर फिनिशर एक दमदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में उनका अनुभव पाकिस्तान के खिलाफ काम आएगा.
5. बॉलिंग यूनिट में है दम
भले ही भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, लेकिन टीम इंडिया की बॉलिंग अभी भी दमदार है. भुवनेश्वर कुमार का अनुभव और स्विंग, साथ ही अर्शदीप सिंह और आवेश खान की रफ्तार टीम इंडिया के काम आएगी. खास बात ये है कि दोनों ने आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए ये नए होंगे. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल या रवींद्र जडेजा अगर प्लेइंग-11 में हुए तो फिरकी दुबई के मैदान में कमाल कर सकती है.