Playing 11 of India vs Pakistan T20I Match: एशिया कप 2022 सीजन में आज (28 अगस्त) दूसरा मैच होना है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस महामुकाबले का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में काफी कुछ बदलाव कर सकते हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली 41 दिन के ब्रेक और केएल राहुल सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलना तय है.
4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतर सकती है इंडिया
रोहित के साथ राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. जबकि कोहली के तीसरे नंबर पर आने की उम्मीद है. इसके बाद मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है. विकेटकीपर बैटर के रूप में थोड़ा कन्फ्यूजन है. कप्तान रोहित अपनी प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को बेंच पर बैठा सकते हैं. फिर सातवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका मिलना लगभग तय है.
दूसरे स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल का खेलना भी लगभग तय है. यदि रोहित शर्मा इस मैच में तीसरे स्पिनर के साथ उतरते हैं, तो रविचंद्रन अश्विन को भी मौका मिल सकता है. वरना उनकी जगह आवेश खान को जगह मिल सकती है. इनके अलावा दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह रह सकते हैं. पंड्या को मिलाकर मैच में कुल 4 तेज गेंदबाज उतर सकते हैं.
— BCCI (@BCCI) August 27, 2022
बाबर आजम के लिए गेंदबाजी लाइनअप चुनना सिरदर्द
बाबर आजम के लिए इस मैच में प्लेइंग-11 चुनना एक बड़ी परेशानी रहेगी. पाकिस्तान टीम के टॉप-7 में कोई बदलाव होना मुश्किल है. यह एकदम सेट है. मुश्किल गेंदबाजी लाइनअप सेट करना रहेगी. शाहीन शाह आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर की गैरमौजूदगी में कसी हुई गेंदबाजी लाइनअप चुनना बाबर के लिए चुनौती रहेगी.
शादाब खान उपकप्तान हैं, ऐसे में उनका खेलना तय है. ऐसे में दूसरे स्पिनर के तौर पर उस्मान कादिर या मोहम्मद नवाज में से किसी एक को रखा जा सकता है. तेज गेंदबाजी में शाहीन की गैरमौजूदगी में नसीम शाह और हारिस रऊफ का खेलना लगभग तय मान सकते हैं. तीसरे गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद हसनैन या शाहनवाज दहानी में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
ये हो सकती है भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन/आवेश खान, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज/उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और नसीम शाह.