scorecardresearch
 

Asia Cup 2022, IND vs PAK T20 Live Streaming: कब और कहां देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान का मैच? जानिए पूरी डिटेल

एशिया कप 2022 सीजन में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. इस मैच का फैन्स के साथ खेल जगत के दिग्गजों को भी बेसब्री से इंतजार है. मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम को खेला जाएगा. फैन्स इस मैच को कब और कहां देख पाएंगे, आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब...

Advertisement
X
Virat Kohli and Babar Azam (Twitter)
Virat Kohli and Babar Azam (Twitter)

Live Streaming of India vs Pakistan Asia Cup 2022 T20I: एशिया कप 2022 सीजन में आज (28 अगस्त) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. इस मैच का फैन्स के साथ खेल जगत के दिग्गजों को भी बेसब्री से इंतजार है. 

Advertisement

टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. फैन्स अब यह जानने के लिए बैचेन हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मैच कब और कहां देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब... 

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब होगा?

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मैच एशिया कप 2022 में आज (28 अगस्त) होगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा.

यह भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कहां पर हो रहा है?

एशिया कप इस बार श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में हो रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान का मैच कहां देख सकते हैं? (where to watch india vs pakistan t20 match)

एशिया कप का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग होटस्टार पर होगी. इसके अलावा aajtak.in पर इस मैच से जुड़ी सभी कवरेज लगातार हो रही है, आपको यहां हर जानकारी मिलेगी. 

टी-20 में क्या है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड?

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 में अभी तक कुल 9 ही मैच खेले गए हैं, इनमें 6 में भारत की जीत हुई है, 2 में पाकिस्तान को जीत मिली है. एक मैच टाई हुआ था, वो भी अंत में भारत ही जीता था. 

एशिया कप में क्या है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड?

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 13 मैच हुए हैं, इनमें 7 में भारत की जीत हुई है जबकि 5 में पाकिस्तान जीता है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. 

एशिया कप के लिए दोनों टीमों में कौन-कौन?

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

Advertisement

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

 

Advertisement
Advertisement