scorecardresearch
 

IND vs PAK Women's Asia Cup 2024: भारत-पाकिस्तान के बीच कल एश‍िया कप में महाजंग, यहां होगा मैच, दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी?

भारत और पाकिस्तान की टीमें एश‍िया कप 2024 के तहत कल (19 जुलाई) को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा. इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

Advertisement
X
Team India at Women’s Asia Cup T20 2024: Schedule, squads, dates, venues and match timings; when is IND vs PAK? (File/ PTI Photo)
Team India at Women’s Asia Cup T20 2024: Schedule, squads, dates, venues and match timings; when is IND vs PAK? (File/ PTI Photo)

Women’s Asia Cup T20 2024: टी20 एशिया कप 2024 में 19 जुलाई को क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी टीमें एक दूसरे के सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का यह मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में होगा. जो भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा. 

Advertisement

दोनों टीमों के पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखा जाए टीम इंड‍िया ने 17 टी20 मैच खेले हैं और उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 10-5 है. उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर हांगझोऊ में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता.

इसके बाद भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज गंवाईं, सिलहट में बांग्लादेश को 5-0 से हराया और हाल ही में चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त की, इसमें दूसरा मैच एक पारी के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया. 

वहीं भारत की तुलना में पाकिस्तान ने इस दौरान ज्यादा T20I क्रिकेट मैच खेले हैं. पाकिस्तान ने इस दरम्यान 19 मैचों में से सात में जीत दर्ज की है, वहीं 12 हारे हैं. एशियाई खेलों से पहले, उन्होंने घर पर साउथ अफ्रीका की मेजबानी की और 3-0 से जीत हासिल की.

Advertisement

एशियाई खेलों में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन वहां श्रीलंका से हार गए और फिर ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद से वे बांग्लादेश में और वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर T20I सीरीज हार चुके हैं और हाल ही में इंग्लैंड में 3-0 से हारे हैं. पाकिस्तान को एकमात्र सीरीज जीत पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड में मिली थी जब उन्होंने 2-1 से जीत दर्ज की थी. 

भारत और पाकिस्तान हेड टू हेड 
पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले हुए हैं. भारत ने 11 मैच जीते हैं. वहीं  एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए छह मैचों में से पांच जीते हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने जो एक मैच जीता था, वह 2022 में सिलहट में खेले गए पिछले एशिया कप में था.

दोनों ही देश किसी कारण से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, एकमात्र बार जब दोनों देशों ऐसा कोई मैच टी20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान दिल्ली में हुआ था, तब बारिश के कारण बाधित मैच में पाकिस्तान ने भारत को दो रन से हराया था. हालांकि, यह उन तीन मैचों में से एक है, जब पाकिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की हो. 

Advertisement

इन ख‍िलाड़‍ियों पर रहेगी नजर 
भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा एक विध्वंसक ओपनिंग जोड़ी हैं. मंधाना ने 28.13 के एवरेज और 121.83 की स्ट्राइक रेट से 3320 टी20 रन बनाए हैं. शेफाली ने 1748 रन 24.27 के एवरेज और 129.48 स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. ऐसे में यह जोड़ी पाकिस्तान के लिए टेंशन होगी.

पाकिस्तान के लिए स्टार कप्तान निदा डार हैं, जो बॉल‍िंग ऑलराउंडर हैं, वह विकेट टेकिंग बॉलर हैं. वहीं सिदरा अमीन बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने इस साल आठ पारियों में 205 रन बनाए हैं. 

यहां होगा मैच का प्रसारण 
भारत और श्रीलंका में, महिला एशिया कप 2024 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. 

एश‍िया कप 2024 के ल‍िए भारत का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन. 

एश‍िया कप 2024 के ल‍िए पाकिस्तान का स्क्वॉड:  निदा डार (कप्तान), इरम जावेद, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, सिदरा अमीन, नाजिहा अल्वी, सैयदा अरूब शाह, नशरा सुंधू, तस्मिया रुबाब, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन .

Live TV

Advertisement
Advertisement