scorecardresearch
 

IND vs PAK CT 2025: भारत-पाकिस्तान टीम में किसके पास ज्यादा X फैक्टर, कौन है कमजोर कड़ी...आज क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी का द‍िन

IND vs PAK High-Voltage Clash, Key Players & Predictions: भारत और पाकिस्तान के बीच रव‍िवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महामुकाबला होना है. ऐसे में इस हाइवोल्टेज मुकाबले में किस टीम में ज्यादा एक्स-फैक्टर (एक्स्ट्रा ऑर्ड‍िनरी फैक्टर) हैं. आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
X
India vs Pakistan CT 2025
India vs Pakistan CT 2025

India vs Pakistan CT 2025 Pre Match Analysis: भारत और पाकिस्तान की टीम आख‍िरी बार चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में जब खेलने उतरी थीं तो वो 2017 का उस टूर्नामेंट का फाइनल था. तब भारतीय टीम को 110 रनों से हार मिली थी. भारतीय टीम 2013 में इस टूर्नामेंट में चैम्प‍ियन रह चुकी है, वहीं 2002 में वह ज्वाइंट चैम्प‍ियन थी. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट को 2017 में अपने नाम किया था. 

Advertisement

अब दोनों ही टीमों के चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सफर की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में 6 विकेट से हराया. दूसरी ओर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रनों की हार मिली. भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर तो पाकिस्तान के कोच आक‍िब जावेद हैं. पाकिस्तानी टीम के मुदस्सर नजर भी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में टीम को स्पेशल इनपुट दे रहे हैं. 

भारतीय टीम की मजबूती और एक्स फैक्टर 
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के ओपन‍िंग मुकाबले में बांग्लादेश के ख‍िलाफ हीरो शुभमन गिल रहे. रोहित शर्मा ने 20 फरवरी को बांग्लादेश के ख‍िलाफ 41 रन बनाए थे. केएल राहुल ने एक बार कैच छूटने के बाद शानदार 41 रनों की पारी खेली. वहीं गेंद से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट, हर्ष‍ित राणा ने 3 विकेट और अक्षर पटेल को 2 सफलतां म‍िली थी. हार्द‍िक भी इस समय गेंदबाजी और बल्लेबाजी से शानदार टच में हैं. अक्षर पटेल टीम इंड‍िया के एक्स फैक्टर हैं. उनकी गेंदबाजी तो कमाल की है ही, वहीं उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट भी 139 का है. 

Advertisement

भारतीय टीम की कमजोरी 
विराट कोहली बांग्लादेश के ख‍िलाफ 22 रन बनाकर आउट हो गए थे, ऐसे में पाकिस्तान के ख‍िलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. श्रेयस और अक्षर जल्दी आउट हो गए थे. उनसे भी अच्छी पार‍ियों की उम्मीद रहेगी. पहले मुकाबले में कुलदीप यादव की गेंदबाजी वैसी नहीं रही, ज‍िसके ल‍िए वो जाने जाते हैं. वहीं उन्होंने मुकाबले के दौरान दो कैच भी छोड़े थे. 

CT 2025

पाकिस्तानी टीम की मजबूती और एक्स फैक्टर 
पाकिस्तानी कप्तान भले ही प‍िछले मुकाबले में असफल रहे हों, लेकिन उनका हाल‍िया फॉर्म शानदार रहा है. मध्यक्रम के बल्लेबाज सलमान आगा भी टॉप फॉर्म में हैं. वहीं, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह और हार‍िस रऊफ की गेंदबाजी से मूवमेंट मिला तो भारतीय टीम के ल‍िए खतरे की घंटी रहेगी.  खुशद‍िल शाह (69) और सलमान आगा (42) ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ मुकाबले में भी बल्ले से धमक दिखाई थी. ऐसे में ये दोनों ही ख‍िलाड़ी टीम इंड‍िया के ल‍िए एक्स फैक्टर होंगे. 

पाकिस्तानी टीम की कमजोरी 
पाक‍िस्तान की बात करें तो बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी को ओपन‍िंग 90 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की काफी आलोचना हुई थी. गेंदबाजी में पाकिस्तानी की पेस बैटरी शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह और हार‍िस रऊफ से भी पैनी गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी. जो न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद महंगे रहे थे. आफरीदी (10-0-68-0),  नसीम (10-0-63-2), रऊफ (10-0-83-2) खास महंगा साबित रहे थे. वहीं पाकिस्तान की पहले मुकाबले में ग्राउंड फील्ड‍िंग बेहद कमजोर रही थी. 

Advertisement

सेलेक्शन को लेकर दोनों टीमों में फंसा पेंच...
भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन को लेकर माथापच्ची करनी होगी. वरुण चक्रवर्ती या कुलदीप यादव में किसे मौका मिलेगा, ये देखने वाली बात होगी. वहीं अर्शदीप सिंह या हर्ष‍ित राणा में कौन जगह बनाएगा, यह भी देखने वाली बात होगी.  फखर जमां इंजर्ड हो चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह इस मुकाबले में इमाम-उल-हक खेलते दिखेंगे. लेकिन एक संभावना है कि कामरान गुलाम को भी मौका दिया जा सकता है. 

वैसे दुबई में आज होने वाले इस मुकाबले में तापमान अध‍िकततम 26 ड‍िग्री सेल्स‍ियस और न्यूनतम 23 ड‍िग्री सेल्स‍ियस रहेगा. वहीं बार‍िश की कोई संभावना नहीं है. यह मुकाबला दोपहर 2:30 पर शुरू होगा. टॉस उससे ठीक आधे घंटे पहले यानी 2 बजे होगा. 

रोहित शर्मा मुश्क‍िल से ही अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे. जो टीम बांग्लादेश के ख‍िलाफ खेलने उतरी थी, उसी प्लेइंग 11 को पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेलने के ल‍िए संभवत: उतारा जाएगा. 

पाकिस्तान के ख‍िलाफ भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव,  हर्षित राणा, मोहम्मद शमी 

भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान की संभाव‍ित प्लेइंग 11: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक,  सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी 

Advertisement

भारत पाक‍िस्तान का वनडे र‍िकॉर्ड 

दुबई में टीम इंड‍िया दो बार पाकिस्तान के ख‍िलाफ ODI (वनडे इंटरनेशनल) फॉर्मेट में खेली है. दोनों ही बार टीम इंड‍िया को विजय मिली है. वहीं चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं, जहां पाकिस्तानी टीम इंडिया को तीन बार हराकर बढ़त हासिल की है. उनकी जीत 2004 में इंग्लैंड, 2009 में साउथ अफ्रीका और 2017 में लंदन के द ओवल में हुए फाइनल में आई थी. वनडे के ओवरऑल आंकड़ों में पाकिस्तान की टीम  भारत से काफी आगे है. (दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे खेले हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीता. 5 मैचों का र‍िजल्ट नहीं निकल पाया. 

वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान H2H 
कुल मैच 135    
भारत जीता 57    
पाकिस्तान जीता 73    
टाई 0    
बेनतीजा 5

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान H2H 
कुल मैच 5    
भारत जीता 2     
पाकिस्तान जीता 3    
टाई 0    
बेनतीजा0 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement