scorecardresearch
 

India vs Pakistan Series: फैन्स देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान सीरीज..? जानिए BCCI का रुख

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) मिलाकर कुल 33 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं. दोनों टीमें आखिरी बार 2012 में आमने-सामने आई थीं...

Advertisement
X
India vs Pakistan Match During T20 WC 2021 (Twitter)
India vs Pakistan Match During T20 WC 2021 (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 साल से नहीं हुई इंडिया-पाकिस्तान सीरीज
  • आखिरी बार 2012 में खेली थी द्विपक्षीय सीरीज

India vs Pakistan Series: क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव के चलते एक दशक से फैन्स को इंडिया-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज देखने को नहीं मिली है. हालांकि यह दोनों टीमें एशिया और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भिड़ती नजर आई हैं.

Advertisement

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने ICC के सामने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें 4 टीमों के बीच एक सीरीज कराने की मांग की थी. यह टीमें इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं. 

इंग्लैंड बोर्ड के सीईओ ने भी अपना सुझाव दिया

रमीज राजा का मानना था कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारा जाए और दोनों टीमें एशिया-आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा भी एक-दूसरे के खिलाफ सीरीज खेलें. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सीईओ टॉम हैरिसन ने भी आईसीसी की चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) की मीटिंग में इसी तरह की एक सीरीज का सुझाव दिया था. यह मीटिंग 8 अप्रैल को ही दुबई में हुई थी. हालांकि, यह सुझाव रमीज राजा के प्रस्ताव से अलग था.

भारत-पाक सीरीज पर बीसीसीआई का रुख

Advertisement

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रमीज राजा के प्रस्ताव पर ताजा अपडेट यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना रुख साफ कर दिया है. भारतीय बोर्ड इस मामले में न्यूट्रल बना हुआ है. यानी बीसीसीआई ने ना तो 'हां' कहा है और ना ही 'इनकार' किया है. वह चाहता है कि मामला आगे बढ़ता है, तो बढ़ने दो. हम अपना फैसला आखिर में बताएंगे. ऐसे में अब देखना होगा कि यह मामला किस ओर ज्याता है. कुछ भी हो, लेकिन फैन्स को अब भी भारत-पाकिस्तान सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.

2012 से नहीं हुई भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) मिलाकर कुल 33 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं. इसमें टीम इंडिया ने 9 और पाकिस्तान ने 15 सीरीज पर कब्जा जमाया है. 9 सीरीज ड्रॉ रही हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज दिसंबर 2012 में खेली गई थी. तब पाकिस्तान ने भारत दौरे पर 3 वनडे की सीरीज को 2-1 से जीता था. जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.

 

Advertisement
Advertisement