scorecardresearch
 

India vs Pakistan Asia Cup Final: भारत-पाकिस्तान और एशिया कप फाइनल... इस बार बनेगा क्रिकेट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारतीय टीम इस बार वनडे एशिया कप में 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. खिताबी मुकाबले में भारत की टक्कर आज (14 सितंबर) होने वाले पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मुकाबले की विजेता टीम से होगी. यदि फाइनल में पाकिस्तान टीम पहुंचती है, तो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड पक्का हो जाएगा.

Advertisement
X
विराट कोहली और बाबर आजम. (Getty)
विराट कोहली और बाबर आजम. (Getty)

India vs Pakistan Asia Cup Final: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में आज (14 सितंबर) पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी, जहां भारतीय टीम से टक्कर होगी. एशिया कप का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. 

Advertisement

यदि श्रीलंका को हराकर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचती है, तो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड पक्का हो जाएगा. दरअसल, भारतीय टीम इस बार वनडे एशिया कप में 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. 

पाकिस्तान से पहली बार हो सकता है फाइनल

वनडे एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक 9 में से 6 बार खिताब जीता है. बता दें कि भारतीय टीम ने एक बार 2016 में टी20 एशिया कप खिताब भी जीता था. मगर गौर करने वाली बात यह है कि वनडे एशिया कप में भारतीय टीम ने 9 में से एक भी फाइनल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला है.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे में यदि इस बार पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन जाएगा. एशिया कप (टी20, वनडे) में पहली बार भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. बता दें कि भारतीय टीम ने 9 में से 8 बार श्रीलंका के खिलाफ और एक बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे एशिया कप का फाइनल खेला है.

Advertisement

पिछली बार बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था

एशिया कप का पहला सीजन 1984 में हुआ था. तब टूर्नामेट यूएई में हुआ था, जिसके फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. आखिरी बार भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप का फाइनल 2018 में खेला था. दुबई में हुए इस फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.

भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्ऱॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.

एशिया कप विजेता और उपविजेताओंं की लिस्ट:

 साल  विजेता  उपविजेता  वेन्यू
 1984  भारत  श्रीलंका  यूएई
 1986  श्रीलंका  पाकिस्तान  श्रीलंका
 1988  भारत  श्रीलंका  बांग्लादेश
 1990/91  भारत  श्रीलंका  भारत
 1995  भारत  श्रीलंका  यूएई
 1997  श्रीलंका  भारत  श्रीलंका
 2000  पाकिस्तान  श्रीलंका  बांग्लादेश
 2004    श्रीलंका  भारत  श्रीलंका
 2008    श्रीलंका  भारत  पाकिस्तान
 2010  भारत  श्रीलंका  श्रीलंका
 2012  पाकिस्तान  बांग्लादेश  बांग्लादेश
 2014  श्रीलंका  पाकिस्तान  बांग्लादेश
 2016  भारत  बांग्लादेश  बांग्लादेश
 2018  भारत  बांग्लादेश  यूएई
 2022  श्रीलंका  पाकिस्तान  यूएई
 2023*  -----  ----  पाकिस्तान/श्रीलंका

पाकिस्तान-श्रीलंका मैच रद्द हुआ, तो क्या होगा?

Advertisement

मगर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है, तो उस स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. यदि मैच रद्द होता है, तो उस स्थिति में दोनों टीमों का नेट रनरेट देखा जाएगा. इस स्थिति में श्रीलंका बाजी मार लेगा और आसानी से फाइनल में एंट्री कर लेगा. क्योंकि श्रीलंकाई टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर है.

सुपर-4 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल

भारत  -  2 मैच  - 4 पॉइंट,   2.690 नेट रनरेट
श्रीलंका  -  2 मैच  - 2 पॉइंट,   -0.200 नेट रनरेट
पाकिस्तान  -  2 मैच  - 2 पॉइंट,  -1.892 नेट रनरेट
बांग्लादेश  -  2 मैच  - 0 पॉइंट,   -0.749 नेट रनरेट

भारत-पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हो चुके

बता दें कि इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं. ग्रुप स्टेज में हुआ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए थे. मगर पाकिस्तान बारिश के कारण बैटिंग नहीं कर सका था.

इसके बाद सुपर-4 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था. यह मैच भी बारिश से बाधित रहा था, लेकिन रिजर्व-डे में नतीजा निकल गया था. बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था. यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही.

Live TV

Advertisement
Advertisement