India vs Pakistan T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज महामुकाबला होने वाला है. यह मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस एक बजे होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी राजनीतिक तनाव के चलते दोनों टीमों के बीच करीब एक दशक से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. मगर यह दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में न्यूट्रल वेन्यू पर भिड़ती रही हैं.
हर मैदान पर भारत ही पाकिस्तान पर भारी रहा
बता दें कि चाहे न्यूट्रल वेन्यू हो या दुनिया का कोई भी मैदान जब भी टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब पलड़ा हमेशा ही टीम इंडिया का भारी रहा है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम की ही दमदारी दिखी है. इसमें टीम इंडिया ने 7 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 में ही जीत मिली है.
यदि न्यूट्रल वेन्यू पर भी भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की हालत बेहद खराब नजर आई है. न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच कुल 8 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें टीम इंडिया ने 6 में जीत दर्ज की. जबकि पाकिस्तान हर बार पानी मांगता नजर आया है. उसने सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं.
ओवरऑल हेड-टू-हेड
कुल टी20 मैच: 11
भारत जीता: 7
पाकिस्तान जीता: 3
टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
न्यूट्रल वेन्यू पर हेड-टू-हेड
कुल टी20 मैच: 8
भारत जीता: 5
पाकिस्तान जीता: 2
टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)
टी20 वर्ल्ड कप में टक्कर
कुल टी20 मैच: 6
भारत जीता: 4
पाकिस्तान जीता: 1
टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में इस बार भारतीय टीम को सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जबकि दो टीमों नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में एंट्री की है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान फुल स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.