India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Preview: क्रिकेट फैन्स जिस पल का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे, वो घड़ी आ गई है. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अब से बस चंद घंटों दूर है. यह मुकाबला रविवार (23 फरवरी) को दोपहर 2:30 मिनट पर शुरू होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब के लिहाज से भी यह मुकाबला बेहद अहम है. क्योंकि दोनों देशों में जो भी हारा, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी कमजोर हो जाएगी.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए भारत के लिहाज से एक चीज बेहतर है. इस मैदान पर दो बार भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में खेली है. दोनों ही बार भारतीय टीम को विजय मिली है.
19 सितंबर 2018 को दोनों देश एशिया कप में यहां पहली बार भिड़े. तब भारतीय टीम को 126 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत मिली. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में पहले खेलते हुए महज 162 रनों पर सिमट गई. 'प्लेयर ऑफ द मैच' भुवनेश्वर कुमार ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. केदार जाधव को 3 और जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं मिली. रनचेज में ओपनर्स रोहित शर्मा (52), शिखर धवन (46) के बाद दिनेश कार्तिक (31* और अंबति रायडू (31*) ने शानदार पारियां खेलीं.
इसके बाद 23 सितंबर को ही एशिया कप में एक बार फिर सुपर फोर मैच में दोनों देश आमने-सामने आए. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए शोएब मलिक के 78 रनों की बदौलत 237/7 का स्कोर बनाया. इसके बाद रोहित शर्मा (111*) और शिखर धवन (114) के शतकों की बदौलत भारत ने 9 विकेट से यह मैच जीता.
यानी एक बात तो इन आंकड़ों के लिहाज से स्पष्ट है कि दुबई में जब भी दोनों चिर प्रतिद्वंदी आपस में भिड़े हैं. भारत ने हमेशा जीत दर्ज की है. वहीं वनडे के ओवरऑल आंकड़े देखें जाएं तो पाकिस्तान भारत से आगे है. दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे हुए हैं. जहां भारतीय टीम ने 57 बार फतेह हासिल की. वहीं पाकिस्तानी टीम 73 बार विजयी रही. 5 मैच बेनतीजा रहे.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच
चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से पहला मैच गंवाने के बाद अब पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. पड़ोसी मुल्क के लिए पाकिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से करो या मरो जैसा होगा. क्योंकि अगर वो भारतीय टीम से हारते हैं तो उनके लिए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में पाकिस्तानी टीम को 60 रन से हार मिली थी.
वहीं भारतीय टीम ने 6 विकेट से बांग्लादेश को अपने पहले मैच में हराया था. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान को रौंदती है तो उसका चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा. वहीं पाकिस्तानी टीम यदि हारती है तो उसका ICC के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना कमजोर पड़ेगा और उसरे दूसरी टीमों के रिजल्ट और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा.
भारत पाकिस्तान में किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को भारतीय टीम के ओपनिंग मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हीरो शुभमन गिल रहे. उन्होंने 101 रनों की खेली. वहीं गेंद से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट, हर्षित राणा ने 3 विकेट मिले. अक्षर पटेल को 2 सफलतां मिली थी. रोहित शर्मा ने भी उस मैच में 41 रन बनाए थे. विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हो गए थे, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. श्रेयस और अक्षर जल्दी आउट हो गए थे. केएल राहुल ने एक बार कैच छूटने के बाद शानदार 41 रनों की पारी खेली.
वहीं पाकिस्तान की बात करें तो बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी को ओपनिंग 90 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की काफी आलोचना हुई थी, ऐसे में उनसे भारत के खिलाफ चमत्कार की उम्मीद होगी. खुशदिल शाह (69)और सलमान आगा (42) ने भी बल्ले से धमक दिखाई थी. फखर जमां इंजर्ड हो चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह इस मुकाबले में इमाम-उल-हक खेलते दिखेंगे.
वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तानी की पेस बैटरी शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ से भी पैनी गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी. जो न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद महंगे रहे थे. आफरीदी (10-0-68-0), नसीम (10-0-63-2), रऊफ (10-0-83-2) खास महंगा साबित रहे थे.
वहीं देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम के खिलाफ रोहित शर्मा मुश्किल से ही अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे. जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी थी, उसी प्लेइंग 11 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए संभवत: उतारा जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह,
अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी
वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान H2H
कुल मैच 135
भारत जीता 57
पाकिस्तान जीता 73
टाई 0
बेनतीजा 5
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की मौजूदा टीम: बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, इमाम-उल-हक
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की मौजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे