scorecardresearch
 

IND Vs PAK T20 World Cup 2024: जहां होना है भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच, वो 3 महीने में होगा तैयार, 2000 KM दूर बन रही पिच

India Vs Pakistan ICC T20 World Cup Venue, New York: भारत और पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबला न्यूयॉर्क में होना है. यह स्टेडियम 3 महीने में तैयार हो जाएगा. हाल में भारत पाकिस्तान मैच की वेन्यू को लेकर कई वीडियो वायरल हुए थे. भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में मुकाबला 9 जून को होना है. इसकी पिच भी फ्लोर‍िडा में तैयार हो रही है.

Advertisement
X
34,000-seat Nassau County International Cricket Stadium, set to host India-Pakistan Match
34,000-seat Nassau County International Cricket Stadium, set to host India-Pakistan Match

IND Vs PAK, ICC World Cup 2024 Venue Update: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा है. इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क में भी होनी है. इस स्टेडियम में आठ टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन होना है. ज‍िसमें भारत-पाकिस्तान का थ्र‍िलर मुकाबला होना है.

Advertisement

मुकाबले की मेजबानी करने के लिए 34,000 सीटों वाला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ( Nassau County International Cricket Stadium ) की घोषणा की गई है, जो आइजनहावर पार्क (Eisenhower Park) में है. वहीं यहां की लिए पिच (ड्रॉप इन पिच) करीब 2000 किलोमीटर दूर फ्लोर‍िडा में तैयार हो रही है. 

ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) ने इस स्टेडियम में चल रहीं तैयार‍ियों को लेकर पर्दा उठा दिया है. ICC ने कहा न्यूयॉर्क में बन रहे इस नए मॉड्यूलर स्टेडियम 'नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम' का निर्माण कार्य चल रहा है.

जो क्रिकेट के लिए अपनी तरह का पहला स्टेडियम है, इसके तीन महीने के अंदर पूरा होने की उम्मीद है. हालांकि ICC ने इससे पहले यह भी पुष्टि की थी कि न्यूयॉर्क का आइजनहावर पार्क T20 WC से पहले किसी भी इंटरनेशनल स्टेडियम की मेजबानी करेगा. 

Advertisement

इस स्टेडियम में प्रीमियम, वीआईपी, सुइट्स, यून‍िक पार्टी डेक और कैबाना (एक तरह की झोपड़ी) जैसी जगहों पर बैठने की व्यवस्था होगी. वहीं पहले फॉर्मूला 1 लास वेगास ग्रांड प्रिक्स के लिए उपयोग किए जाने वाले ग्रैंडस्टैंड (दर्शकों के लिए बैठने की जगह) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोबारा तैयार किया जा रहा है. 

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 की स्पेशल कवरेज 

ICC T20 World CUP 2024

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पीछे डिजाइन टीम पॉपुलस (Populous) है, जो दुनिया भर में कई सबसे प्रतिष्ठित स्टेडियम बनाने के लिए प्रसिद्ध है. इसमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लंदन में टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम शामिल हैं. वहीं इस टीम ने न्यूयॉर्क में न्यूयॉर्क यांकीज और न्यूयॉर्क मेट्स जैसी टीमों के लिए स्टेडियम बना चुके हैं. 

ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'हम आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का अनावरण करने को लेकर उत्साहित है. इस स्टेडियम में काम शुरू हो रहा है, जहां 34,000 क्रिकेट फैन्स मैच देख सकेंगे. हमने इसके लिए वर्ल्ड क्लास सप्लाइर्स से बात की है. ताकि मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम बन सके, यहां कुल 8 मैच होंगे. दर्शक भी स्टेडियम में मैच देखने का लुत्फ उठा सकेंगे.' 

पिच दूसरी जगह से लाई जाएगी, एड‍िलेड ओवल-ईडन पार्क जैसी होगी

एडिलेड ओवल और ईडन पार्क में इस्तेमाल किए गए विकेट के समान एक ड्रॉप-इन स्क्वायर पिच इस समय फ्लोरिडा (करीब 2000 किलोमीटर दूर) में तैयार हो रही है. इसे मई की शुरुआत में न्यूयॉर्क ले जाया जाएगा. इस तरह की पिच तैयार कहीं और की जाती हैं, फिर उसे वेन्यू पर लाकर फिट किया जाता है.

यह क्रिकेट वेन्यू मैनहट्टन से 30 मील (करीब 48 किलोमीटर) पूर्व में है, जहां पार्किंग और आसपास तीन रेलवे स्टेशन भी उपलब्ध होंगे. इस वेन्यू पर आठ टी20 वर्ल्ड कप मैच होंगे, जिनकी शुरुआत 3 जून को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले से होगी. 

Advertisement

भारतीय टीम का शेड्यूल

5 जून - Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून - VS यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा

ऐसा रहेगा वर्ल्ड कप का ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी 55 मैचों के शेड्यूल

1. शनिवार, 1 जून- अमेरिका बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- अमेरिका बनाम पाकिस्तान, डलास

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

Advertisement

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- अमेरिका बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- अमेरिका बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

Live TV

Advertisement
Advertisement