scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप 2019: महामुकाबले की तारीख हुई तय, भिड़ेंगे भारत-PAK

अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में एशिया की दो चिरप्रतिद्वंद्वी टीमें, भारत और पाकिस्तान 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आमने-सामने होंगी.

Advertisement
X
सरफराज अहमद और विराट कोहली
सरफराज अहमद और विराट कोहली

Advertisement

अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में एशिया की दो चिरप्रतिद्वंद्वी टीमें, भारत और पाकिस्तान 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आमने-सामने होंगी. इंग्लैंड अगले साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप में 14 के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जो राउंड रोबिन आधार पर एक-दूसरे भिड़ेंगी.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी. इस संस्तुति को आईसीसी बोर्ड द्वारा पुष्ट किया जाना बाकी है.

आईसीसी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिनों के अंतर की लोढ़ा समिति की सिफारिश को मानते हुए कहा कि भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच दो जून के बजाए पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा.

Advertisement

सचिन के बर्थडे पर विराट बोले- पाजी! आप ही असली मास्टर ब्लास्टर

यह भी फैसला लिया गया है कि भारत 309 दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा. पहले के मुताबिक इसमें 92 दिनों की कटौती की गई है. घरेलू टेस्ट मैचों की संख्या को हालांकि बढ़ा कर 15 से 19 कर दिया गया है.

बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि भारत दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच नहीं खेलेगा. इसका कारण आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों का डे-नाइट फॉर्मेट में न होना बताया गया है.

Advertisement
Advertisement