पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए 160 रन बनाने थे जिसे भारतीय टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जिताने में अहम रोल अदा किया. हार्दिक पंड्या ने भी 40 रनों की उपयोगी पारी खेली.
इससे पहले भारतीय बॉलर्स ने मैच के शुरुआती ओवर्स और मिडिल ओवर्स में शानदार बॉलिंग की जिसके चलते पाकिस्तान 159 रन के स्कोर तक ही पहुंच सका. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए.
भारत की ओर से विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली. जब रोहित-राहुल फेल हुए तब विराट कोहली ने जिम्मेदारी ली और आखिर तक टिके रहे. रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली की यह अबतक की सबसे बेहतरीन टी-20 पारी थी. विराट कोहली ने 53 बॉल में 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 53 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर भारत को जीत दिलाई. भारत ने इस जीत के साथ ही पिछले साल के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार और अक्षर पटेल भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 31 रन हो गया. फिर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच हुई 113 रनों की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच जिताने में मदद की. कोहली ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली.
विराट कोहली ने अपना पचासा पूरा कर लिया है. कोहली ने 43 बॉल पर यह मुकाम हासिल किया जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. 17.1 ओवर में भारत का स्कोर 116/4.
17 ओवर के बाद भारतीय टीम ने दो विकेट पर 112 रन बनाए हैं. विराट कोहली 44 और हार्दिक पंड्या 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को तीन ओवरों में 48 रनों की दरकार है.
पिछले ओवर में महज छह रन आए. जिसके चलते भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 106 रन है. विराट कोहली 43 और हार्दिक पंड्या 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या और विराट कोहली को अब कुछ आक्रामक बैटिंग करनी होगी.
पांच ओवरो में अब भारत को जीत के लिए 60 रन बनाने हैं. विराट कोहली 42 और हार्दिक पंड्या 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक ने दो छक्के और एक चौका लगाया है. वहीं विराट कोहली की इनिंग में तीन चौके और एक छक्का शामिल रहे.
क्लिक करें- Ind Vs Pak T20 WC: स्पाइडर कैम की वजह से मिस हुआ कैच का चांस, चिल्ला पड़े रोहित शर्मा
14 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने चार विकेट पर 90 रन बनाए हैं. विराट कोहली 34 और हार्दिक पंड्या 30 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 47 बॉल पर 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को अब 70 रनों की जरूरत है.
हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. 13 ओवर में भारत ने चार विकेट पर 83 रन बनाए हैं. हार्दिक पंड्या 29 और विराट कोहली 28 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
5⃣0⃣-run stand! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
A solid half-century partnership between @imVkohli & @hardikpandya7! 👌 👌#TeamIndia 83/4 after 13 overs.
Follow the match▶️ https://t.co/mc9usehEuY #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/4I04FbSPnt
भारतीय टीम ने 12 ओवर में चार विकेट पर 75 रन बनाए हैं. पिछले ओवर में मोहम्मद नवाज की गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों ने तीन छक्के लगाए. इनमें से दो छक्के हार्दिक और एक सिक्स विराट कोहली ने लगाया. भारत का स्कोर- 75/4.
भारतीय पारी में 11 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम का स्कोर इस समय चार विकेट पर 54 रन है. हार्दिक पंंड्या 13 और विराट कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को जीत के लिए 54 बॉल पर 106 रन की आवश्यकता है.
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर लगाम कसा हुआ है. नौ ओवर के बाद भारतीय टीम चार विकेट पर 41 रन ही बना सकी है. अब उसे 11.50 रन प्रति ओवर की दर से 115 रन बनाने हैं. विराट कोहली 12 और हार्दिक पंड्या सात रन बनाकर खेल रहे है. अब भारत को विकेट बचाने के साथ-साथ आवश्यकता रन-रेट का भी ध्यान रखना होगा. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 45/4.
भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई है. अक्षर पटेल बाबर आजम की शानदार फील्डिंग के चलते रन-आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर- 6.3 ओवर के बाद चार विकेट पर 32 रन है. विराट कोहली 5 और हार्दिक पंड्या एक रन पर बैटिंग कर रहे हैं. अब विराट और हार्दिक को अच्छी साझेदारी करनी होगी.
भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव पवेलियन चलते बने हैं. सूर्या को हारिस रऊफ ने आउट किया. सूर्या ने 10 बॉल का सामना करते हुए 15 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे. भारत का स्कोर 5.4 ओवर के बाद तीन विकेट पर 28 रन है. विराट कोहली और अक्षर पटेल बैटिंग कर रहे हैं.
पाकिस्तान ने भारत को दूसरा झटका दिया है. कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं. रोहित को हारिस रऊफ ने इफ्तिखार अहमद ने कैच आउट कराया. रोहित ने सात बॉल का सामना करते हुए चार रन बनाए. भारत का स्कोर 3.5 ओवर में दो विकेट पर 17 रन है.
A fiery start from Pakistan has rocked India 🔥#T20WorldCup | #INDvPAK | 📝 https://t.co/H9EE5QNfGD pic.twitter.com/luAlL1GqLs
— ICC (@ICC) October 23, 2022
केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाकाम रहे हैं. राहुल को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया. राहुल ने महज चार रन बनाए. भारत का स्कोर- 8/1. रोहित शर्मा का साथ देने के लिए विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं. भारत का स्कोर- 10/1.
Wicket in his first over! 💥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2022
Naseem strikes ☝️#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/9fdKjfK7J4
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर उतरे हैं. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर शाहीन आफरीदी ने फेंका जिसमें पांच रन आए. रोहित शर्मा ने इस दौरान तीन और केएल राहुल ने दो रन जोड़े.
पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए. शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली. खास बात यह है कि आखिरी तीन ओवरों में पाकिस्तान टीम ने 34 रन जोड़े जिससे वह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट लिए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Three wickets apiece for @hardikpandya7 & @arshdeepsinghh and a wicket each for @BhuviOfficial & @MdShami11 as Pakistan post a total of 159/8 on the board.
Scorecard - https://t.co/X970NaDN4n #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/Nypo6k5ZRn
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने रिजवान और बाबर को सस्ते में गंवा दिया. रिजवान और बाबर दोनों को ही अर्शदीप ने आउट किया. फिर इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर टीम को संभालने की शानदार कोशिश की. इफ्तिखार अहमद ने तो अक्षर पटेल के एक ओवर में तीन छक्के लगा दिए, जिसने भारतीय कैम्प में चिंता की लकीरें पैदा कर दीं. लेकिन मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को एल्बीडब्ल्यू करके भारत की वापसी कराई. बाद में हार्दिक ने हैदर अली, शादाब और मोहम्मद नवाज को भी आउट कर दिया.
18.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 137 रन है. शान मसूद 50 और शाहीन आफरीदी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. मसूद ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए हैं. अर्शदीप सिंह 19वां ओवर फेंक रहे हैं.
पाकिस्तान को एक और झटका लगा है. आसिफ अली का विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाया है. आसिफ बड़ा शॉट मारने के चक्कर में गेंद को टाइम नहीं कर पाए और विकेटकीपर कार्तिक ने आसान-सा कैच पकड़ लिया. पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 120 रन है.
It's a carnival at the MCG 🎉🎉🎉#T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/80Ghs3bzk5
— ICC (@ICC) October 23, 2022
पाकिस्तानी टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. अब मोहम्मद नवाज भी आउट हो गए हैं. नवाज को हार्दिक पंड्या ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. नवाज ने 9 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर इस समय छह विकेट पर 117 रन है.
How good was @hardikpandya7 with the ball today.
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Finishes with bowling figures of 3/30 👏👏
Live - https://t.co/mc9usehEuY #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/6pTWGPWBfC
पाकिस्तान को पांचवां झटका लग चुका है. हैदर अली दो रन बनाकर आउट हो गए हैं. हैदर को हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादल के हाथों कैच आउट कराया. 14.3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 101 रन है. शान मसूद 31 और मोहम्मद नवाज एक रन पर हैं.
भारतीय टीम को एक और सफलता हासिल हुई है. शादाब खान पांच रन बनाकर आउट हो गए हैं. शादाब को हार्दिक पंड्या ने आउट किया. पाकिस्तान का स्कोर 13.4 ओवर में चार विकेट पर 98 रन है. शान मसूद 30 और हैदर अली दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई है. खतरनाक बैटिंग कर रहे इफ्तिखार अहमद पवेलियन लौट गए हैं. इफ्तिखार अहमद को शमी ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया. इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे. पाकिस्तान का स्कोर- 91/3.
Fifty and gone!
— ICC (@ICC) October 23, 2022
Iftikhar Ahmed's entertaining stay at the crease comes to an end ☝#T20WorldCup | #INDvPAK | 📝 https://t.co/H9EE5QNfGD pic.twitter.com/mSDaAfVlga
अक्षर पटेल का पहला ओवर काफी महंगा साबित हुआ. उस ओवर में इफ्तिखार अहमद ने तीन छक्के लगा दिए. पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर के बाद दो विकेट पर 91 रन है.
11 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तानी टीम की पारी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है क्योंकि इफ्तिखार अहमद और शान मसूद क्रीज पर जम चुके है. इफ्तिखार अहमद 30 और शान मसूद भी 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. इफ्तिखार अहमद ने दो चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं मसूद ने तीन चौके लगाए हैं.
9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 50 रन है. शान मसूद 28 और इफ्तिखार अहमद 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मसूद ने अपनी इनिंग में तीन चौके लगाए हैं. भारतीय टीम को इस पार्टनरशिप को तोड़ने की जरूरत है.
छह ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 32 रन है. शान मसूद 19 और इफ्तिखार अहमद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. मसूद ने अपनी पारी में दो चौके लगाए हैं. भारत की ओर से पिछला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका जिसमें आठ रन आए.
अर्शदीप सिंह ने एक और झटका दिया है. मोहम्मद रिजवान को भी इस तेज गेंदबाज ने चलता कर दिया है. रिजवान 12 बॉल पर महज चार रन बना सके. रिजवान का कैच भुवनेश्वर कुमार ने लपका. पाकिस्तान का स्कोर फिलहाल दो विकेट पर 18 रन है. शान मसूद और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं.
In the air & taken in the deep by @BhuviOfficial! 👏 👏@arshdeepsinghh scalps his 2⃣nd wicket as he dismisses Mohammad Rizwan. 👍 👍
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9useyHwY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/fr7MKHFUTE
तीन ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान का स्कोर इस समय एक विकेट पर 10 रन है. शान मसूद 4 और मोहम्मद रिजवान भी चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो ओवरों में छह रन दिए हैं. वहीं अर्शदीप ने एक ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया है.
भारतीय टीम को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई है. दूसरे ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कर दिया. बाबर अपना खाता नहीं खोल पाए. हालांकि पाकिस्तानी कप्तानी ने रिव्यू लिया लेकिन वह बेकार गया. पाकिस्तान का स्कोर 2/1.
M. O. O. D! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
What a start for #TeamIndia as @arshdeepsinghh strikes early! 🙌 🙌
Pakistan 1⃣ down as Babar Azam departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9useyHwY #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/hZ3oyTPgkQ
पहले ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन है. यह एक रन वाइड के चलते आए. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम अब भी खाता नहीं खोल पाए हैं.
भारतीय टीम की तरफ से बॉलिंग की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की है. उधर पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर आए हैं. रिजवान के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा और वह तीसरी ही बॉल पर चोटिल गए. जिसके चलते कुछ मिनट तक खेल रुका रहा.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.
🚨 T O S S A L E R T 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2022
India win the toss and opt to field first 🏏
Our lineup for the match 🇵🇰#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/tTjEQh17OI
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन को युजवेंद्र चहल पर तवज्जो दी गई है. वहीं हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत भी बाहर हैं. भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
🚨 Toss Update & Team News from MCG 🚨@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Pakistan. #T20WorldCup | #INDvPAK
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9useyHwY
Here's our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/1zahkeipvm
क्लिक करें- Ind Vs Pak Playing 11 T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने खिलाए 2 स्पिनर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. हम पहले क्षेत्ररक्षण करने जा रहे हैं. गेंद थोड़ी इधर-उधर स्विंग करेगी. तैयारी काफी अच्छी रही है. हमने ब्रिस्बेन में कुछ अभ्यास मैच खेले. अब मैदान पर आने और खुद का आनंद लेने का समय है. हम इससे कम की उम्मीद नहीं कर रहे थे, उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन करेंगे. हमारे पास सात बल्लेबाज, तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं.
मुकाबले ंमें अर्शदीप सिंह पर सबकी निगाहें होंगी. अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में कैच टपका दिया था जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा था. अब अर्शदीप उस बात को पीछे छोड़कर काफी आगे बढ़ चुके हैं. अर्शदीप पर नई एवं पुरानी बॉल से अच्छे प्रदर्शन की आस है.
All smiles ahead of our #T20WorldCup opener! 👍 👍#TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/o9uIZ0W9n5
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
क्लिक करें: बाबर-रिजवान को घेरो, शाहीन पर करो अटैक...ये है पाकिस्तान को पीटने का फॉर्मूला
क्लिक करें: वर्ल्ड कप खेलने गए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को जब अलमारी में छिपानी पड़ी थी अपनी वाइफ
A beautiful view from the MCG. pic.twitter.com/0csH7D9ZpL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2022
क्लिक करें: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान
Pre-match build-ups done ✅
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Team preparations done ✅
IT IS TIME FOR #INDvsPAK 💪🏻#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/QPyMQrbZVI
ओवरऑल हेड-टू-हेड
कुल टी20 मैच: 11
भारत जीता: 7
पाकिस्तान जीता: 3
टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)
न्यूट्रल वेन्यू पर हेड-टू-हेड
कुल टी20 मैच: 8
भारत जीता: 5
पाकिस्तान जीता: 2
टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)
टी20 वर्ल्ड कप में टक्कर
कुल टी20 मैच: 6
भारत जीता: 4
पाकिस्तान जीता: 1
टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)
मेलबर्न में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.