भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगाई है. 14 अक्टूबर (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 31वें ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार आठवीं जीत रही.
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हाकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. पाकिस्तान टीम की शुरुआत सधी रही थी और उसने 40 रनों के स्कोर तक कोई विकेट नहीं खोया था. आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. ये वही अब्दुल्ला हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था.
India continue their unbeaten run against Pakistan in the Men's @cricketworldcup with an emphatic win in Ahmedabad 👊#CWC23 | #INDvPAK pic.twitter.com/jfjRfvO5k6
— ICC (@ICC) October 14, 2023
बाबर-रिजवान ने बढ़ा दी थीं धड़कनें
अब्दुल्ला के बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका इमाम उल हक के रूप में लगा, जो हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच दे बैठे. यहां से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 82 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को संकट से उबारा. इस साझेदारी के दौरान बाबर-रिजवान ने कुछ क्लासिक शॉट्स लगाए. हालांकि जब रिजवान एक रन पर थे, तो मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था. रिजवान ने इसके बाद रिव्यू लिया, रिप्ले में गेंद विकेट को मिस करती हुई दिखाई दी.
फिर यूं घुटने पर आया पाकिस्तान
रिजवान-बाबर के चलते पाकिस्तान का स्कोर एक समय 29.3 ओवर्स में दो विकेट पर 155 रन था और उसकी स्थिति मजबूत दिखने लगी थी. इसके बाद जो कुछ हुआ उसने मैच का नक्शा ही बदल दिया. सबसे पहले सिराज ने कप्तान बाबर को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.
फिर सऊद शकील (6) भी कुलदीप यादव की फिरकी में फंस गए. 33वें ओवर में कुलदीप ने 'चाचा' के नाम से फेमस इफ्तिखार अहमद को भी पवेलियन रवाना कर दिया. यानी पाकिस्तान का स्कोर देखते ही देखते पांच विकेट पर 166 रन हो चुका था. अब विकेट चटकाने की बारी जसप्रीत बुमराह की थी. बुमराह ने एक बेहतरीन ऑफ कटर पर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया. रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.
रिजवान-बाबर जैसे बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय टीम का काम आसान हो गया. बाकी के चार बल्लेबाज भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर्स ही खेल पाई और कुल मिलाकर 80 गेंदों में ही पूरा मैच पलट गया और इस दौरान पाकिस्तान ने 36 रनों पर आखिरी के आठ विकेट गंवाए. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तान की बैटिंग देख ऐसा लगा कि पूरी टीम का भार मानो बाबर-रिजवान के कंधों पर ही हो.
पाकिस्तान टीम की सबसे खराब बैटिंग कोलेप्स (वनडे)
32/8 बनाम वेस्टइंडीज केप टाउन, 1993 (11/2- 43/10)
33/8 बनाम श्रीलंका कोलंबो, 2012 (166/2- 199/10)
36/8 बनाम भारत अहमदाबाद, 2023 (155/2- 191/10)
... फिर रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया
पाकिस्तानी टीम जब 192 रनों के टारगेट को डिफेंड करने उतरी तो उसे जल्द दो-तीन विकेट्स की दरकार थी. मगर कप्तान रोहित शर्मा के होते यह संभव नहीं हो पाया. रोहित ने शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दिया. तीसरे ओवर में 23 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल तो आउट हो गए, लेकिन रोहित पूरे मूड में थे. रोहित ने हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन आफरीदी जैसे गेंदबाजों की गेंदों पर जबरदस्त प्रहार किए.
रोहित ने पहले विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. फिर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे. श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 53 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान की पारी में एक भी सिक्स नहीं...
पाकिस्तानी पारी में एक भी सिक्स नहीं लगा. वहीं भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने ही छह छक्के लगाए. पाकिस्तानी बल्लेबाजों में केवल इफ्तिखार अहमद ही 100 के स्ट्राइक से रन बना पाए. वैसे भी इफ्तिखार के बल्ले से चार रन ही निकले. पाकिस्तान ने 35 बॉल के अंदर 5 विकेट गंवाए (3 से 7 विकेट तक).