भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में महामुकाबला रविवार को खेला जाना है. टीम इंडिया का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर रहा है, लेकिन पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मिली 10 विकेट से हार कोई नहीं भूला है. ऐसे में अब मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया चाहेगी कि यहां पाकिस्तान को मात देकर अपने मिशन की दमदार शुरुआत की जाए.
टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर 1 है, उसके पास कई दमदार स्टार भी हैं. लेकिन पाकिस्तानी टीम अपने दिन पर किसी भी मज़बूत टीम को हरा सकती है, अगर भारत को पाकिस्तानी टीम को रोकना है तो उसे दमदार खेल दिखाना होगा. टीम इंडिया इस फॉर्मूले से पाकिस्तान को मेलबर्न में मात दे सकती है.
बाबर-रिजवान पर लगाओ लगाम
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी को रोकना है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान लगातार इस फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करते आए हैं. भले ही दोनों की रन बनाने की गति कुछ हदतक धीमी हो, लेकिन हर बार अपनी टीम को ठोस शुरुआत दिलवाना ताकि बाकी बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी कर सकें. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही हुआ था, जब दोनों की कमाल की बैटिंग ने भारत को 10 विकेट से हार झेलने पर मज़बूर किया था.
क्लिक करें: छोटी दिवाली पर होगा बड़ा धमाल! कब शुरू होगा भारत-PAK मैच, कैसा है मेलबर्न का मौसम?
निकालना होगा शाहीन आफरीदी का तोड़
चोट के बाद वापसी कर रहे शाहीन आफरीदी से पाकिस्तान को काफी उम्मीदें हैं. जुलाई के बाद शाहीन ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, बस वह इस टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेले गए वॉर्म-अप मैच में मैदान में उतरे थे. जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 ओवर फेंके थे. ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक पिचों पर शाहीन आफरीदी की तेज रफ्तार, स्विंग और उनकी लंबाई टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने विराट-रोहित-राहुल का विकेट लेकर भारतीय बैटिंग की कमर तोड़ दी थी.
मिडिल ऑर्डर पर करो वार
पाकिस्तान की कमजोर कड़ी उसका मिडिल ऑर्डर है, क्योंकि कई बार देखने को मिला है कि अगर पाकिस्तान का कोई एक विकेट गिरता है तो लगातार गिरते रहते हैं. यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम कई बार मुश्किल में पड़ती है और एक्सपर्ट्स के निशाने पर भी आती है. भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी इसको लेकर सफाई दी. बाबर ने कहा कि मुझे अपने मिडिल ऑर्डर पर भरोसा है, उन्होंने हमें कई मैच जिताए हैं और आगे भी ऐसा होता रहेगा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.