scorecardresearch
 

भारत-पाक मैच: 10 सेकेंड के एड की कीमत 25 लाख रुपये

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. इस मुकाबले के साथ वर्ल्ड कप का टैग लगा है. ऊपर से उस दिन स्कूल और दफ्तर की छुट्टी भी है. जाहिर तौर पर 15 फरवरी को स्टार स्पोर्ट्स की टीआरपी रिकॉर्ड कायम करे लेगी.

Advertisement
X

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. इस मुकाबले के साथ वर्ल्ड कप का टैग लगा है. ऊपर से उस दिन स्कूल और दफ्तर की छुट्टी भी है. जाहिर तौर पर 15 फरवरी को स्टार स्पोर्ट्स की टीआरपी रिकॉर्ड कायम कर लेगी.

Advertisement

साल 2015 से 2023 के बीच होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के ऑडियो-वीडियो अधिकार स्टार ने अघोषित दाम पर हासिल किए हैं. जाहिर है उस रकम की वसूली में कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यही वजह है कि अबकी बार वर्ल्ड कप प्रसारण के दौरान विज्ञापनों की रकम आसमां में भी सुराख कर चुकी है.

भारत-पाक मैच के दौरान महज 10 सेकेंड के विज्ञापन के लिए विज्ञापनकर्ताओं को 25 लाख रुपये चुकाने होंगे. पूरे मैच के दौरान एक विज्ञापन जितनी बार आता है, उससे अंदाजा लगा लीजिए कि अकेले भारत-पाक मैच के दौरान कितने पैसे बरसने वाले हैं.

विज्ञापन की जितनी रकम पिछले वर्ल्ड कप में भारते के आखिरी मैच, यानी फाइनल के दौरान थी, उतनी कीमत इस बार तो वर्ल्ड कप में भारत के पहले ही मैच में है.

ऐसा इसलिए क्योंकि प्रसारणकर्ता को भी मालूम है कि भारत का मुकाबला जब पाकिस्तान से होता है तो लोगों के सिर पर जुनून सवार हो जाता है. जिन लोगों की क्रिकेट में खास दिलचस्पी नहीं भी होती है वो भी भारत-पाक मैच के दौरान टीवी से चिपक जाते हैं. तभी तो भारत पाक मैच के लिए जहां हर 10 सेकेंड के एड के लिए 25 लाख रुपये वसूले जाएंगें, वहीं बाकी मैचों के दौरान 10 सेकेंड के विज्ञापन प्रसारण की कीमत 5 लाख रुपये है. हालांकि बाकी के विश्व कप से इस बार के विश्व कप के दौरान एड रेट की तुलना करें, तो कीमतों में 250 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

इस बार भारत-पाक मैच में एड की कीमत 25 लाख रुपये है. लेकिन पिछली बार जब इन दोनों का मुकाबला सेमीफाइनल लेवल में हुआ था, तब इसकी कीमत 20 लाख रुपये थी.

तो फिर इस बार ऐसी कौन सी वजह है कि इन दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के पहले मुकाबले के लिए ही कीमत पांच लाख बढ़ा दी गई है? सोचिए जरा!

Advertisement
Advertisement