scorecardresearch
 

India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बड़ा खेल! 6 महीने से अमेरिका में हो रही खास तैयारी

India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का यह हाई वोल्टेज मुकाबला 9 जून को होना है. इसको लेकर पिछले 6 महीनों से पिच को लेकर खास तैयारी हो रही है. यह ड्रॉप इन पिच है, जो फ्लोर‍िडा में तैयार हो रही है.

Advertisement
X
ड्रोप-इन पिच को इस तरह सेट किया जाता है. (File Photo)
ड्रोप-इन पिच को इस तरह सेट किया जाता है. (File Photo)

India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार जून में होगा. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क में भी होनी है. इस स्टेडियम में 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन होना है. ज‍िसमें भारत-पाकिस्तान का थ्र‍िलर मुकाबला भी शामिल है.

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले न्यूयॉर्क में बड़ा खेल हो रहा है. जिसकी तैयारी पिछले 6 महीनों से फ्लोरिडा में चल रही है. दरअसल, न्यूयॉर्क में वर्ल्ड कप मुकाबलों की मेजबानी करने के लिए 34,000 सीटों वाला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ( Nassau County International Cricket Stadium ) की घोषणा की गई है, जो आइजनहावर पार्क (Eisenhower Park) में है.

क्या होती हैं ड्रॉप इन पिच

इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले ड्रॉप इन पिचों पर खेले जाएंगे, जो करीब 2000 किलोमीटर दूर फ्लोर‍िडा में तैयार हो रही हैं. ज्यादातर पिचें तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें न्यूयॉर्क लाया जा रहा है. इन पिचों की तैयारी पिछले दिसंबर से जारी हैं. ड्रॉप इन पिच वो होती हैं, जिन्हें मैदान या वेन्यू से दूर कहीं बनाया जाता है. बाद में ट्रक, क्रेन या किसी अन्य साधन के द्वारा स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है. 

Advertisement

फ्लोरिडा में दिसंबर से 10 ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही थीं. ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं, जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवन के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं. बताया गया है कि इन पिचों को 20 सेमी-ट्रक के द्वारा न्यूयॉर्क लाया जाएगा.

4 पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार 4 पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी, जबकि 6 आसपास प्रैक्टिस वाली जगहों पर लगेंगी. टूर्नामेंट के दौरान एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस टीम न्यूयॉर्क में ही रहेगी, ताकि पिच के रख रखाव में मदद कर सके. बता दें वर्ल्ड कप 1 से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा.

ऐसे चलन में आया ड्रॉप-इन पिचों का कल्चर

ड्रॉप-इन पिचों का कल्चर ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रहा है. पहले इस तरह की रेडीमेड पिचों को इसलिए यूज किया जाता था ताकि क्रिकेट ग्राउंड्स को दूसरे इवेंट्स के लिए भी यूज किया जा सके. इन्हीं मैदानों पर म्यूजिक कॉन्सर्ट, रग्बी और फुटबॉल के मैच भी होते रहे हैं.

साथ ही जब 1970 के दशक में कैरी पैकर ने वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट शुरू की थी तब इस तरह की ड्रॉप इन पिचें यूज कीं थी क्योंकि उन्हें कई वैन्यू यूज करने की इजाज़त नहीं मिली थी. उसके बाद अब विंटर्स में ऑस्ट्रेलिया में जिन मैदानों पर फुटबॉल मैच होते हैं, वहां क्रिकेट सीजन में ड्रॉप इन पिचें यूज की जाती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement