आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. रविवार को केपटाउन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से पराजित किया. भारतीय टीम की जीत में जेमिमा रोड्रिगेज ने अहम भूमिका निभाई. जेमिमा रोड्रिगेज ने नाबाद 53 रन बनाए और कुल 8 चौके जड़े. टीम इंडिया ग्रुप-बी के अब अपने अगले मुकाबले में 15 फरवरी को वेस्टइंडीज का सामना करेगी.
ऐसा रहा आखिरी ओवर्स का खेल
आखिरी चार ओवरों में भारत को 41 रनों की जरूरत थी. 17वें ओवर में ऋचा घोष और जेमिमा ने एक-एक चौका जड़ा और उस ओवर से कुल 13 रन बटोरे. अब भारत को तीन ओवर में 28 रन चाहिए थे. ऐमन अनवर के ओवर में ऋचा ने लगातार तीन चौके लगाकर पाकिस्तानी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया. आखिरी दो ओवर में भारत को 14 रनों की आवश्यकता थी. फातिमा सना द्वारा फेंके गए पारी के 19वें ओवर में जेमिमा ने तीन चौके जड़कर भारत को यादगार जीत दिला दी. ऋचा घोष ने भी 31 रनों की नाबाद पारी. ऋचा ने 20 गेंदों की पारी में पांच चौके जड़े.
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! ☺️
Well played, @JemiRodrigues 👏👏#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/CWbl2BtOP8— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
150 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत सधी रही थी. यास्तिका भाटिया (17 रन) और शेफाली वर्मा ने 5.3 ओवर में 38 रनों की साझेदारी की. सादिया इकबाल ने यास्तिका को चलता करके इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया. फिर शानदार बैटिंग कर रहीं शेफाली वर्मा (33 रन) भी नशरा संधू को विकेट देकर पवेलियन लौट गईं जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 65 रन हो गया. नशरा संधू ने इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर को चलता कर दिया जिसके चलते भारत का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन हो गया. यहां से ऋचा और जेमिमा ने 58 रनों की मैच विजयी पार्टनरशिप करके पाकिस्तान को चित कर दिया.
ऐसी रही पाकिस्तान की पारी
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 149 रन बनाए थे. पाकिस्तान टीम की बैटिंग के आकर्षण का केंद्र कप्तान बिस्माह मरूफ और युवा बल्लेबाज आयशा नसीम रहीं. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए महज 7.5 ओवर में 81 रन की अटूट साझेदारी करके पाकिस्तान को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचा दिया.
पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान बिस्माह ने 55 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. आयशा नसीम ने महज 25 गेंदों पर 43 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए थे.