scorecardresearch
 

India vs Pakistan Cricket: भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल होंगे 6 मुकाबले! फैन्स को मिल सकता है 'डबल डोज'

इस साल भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच 6 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. इनमें से दो मैच महिला टीम और बाकी 4 मुकाबले पुरुष टीम के बीच हो सकते हैं...

Advertisement
X
Ind vs Pak Match (Twitter)
Ind vs Pak Match (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में भिड़ेंगी महिला क्रिकेट टीम
  • एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप में भी होगी टक्कर

India vs Pakistan Cricket: क्रिकेट जगत में फैन्स को हमेशा ही एक मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार होगा है, वह भारत-पाकिस्तान मैच है. दोनों टीमों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते 2012 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. टीम इंडिया और पाकिस्तान हमेशा ही आईसीसी के टूर्नामेंट या एशिया कप में ही टकराती दिखाई दी हैं.

Advertisement

मगर फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, इस साल भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच 6 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. इनमें से दो मैच महिला टीम और बाकी 4 मुकाबले पुरुष टीम के बीच हो सकते हैं.

सबसे पहले CWG में भिड़ेंगी महिला टीमें

दरअसल, सबसे पहले महिला टीमों के बीच टक्कर होगी. इसी महीने शुरू हो रहे बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 31 जुलाई को भारत की महिला और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके लगभग सभी टिकट्स भी बिक चुके हैं. बर्मिंघम CWG मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि यह मुकाबला खचाखच भरे स्टेडियम में होगा.

एशिया कप में भी आमने-सामने होंगे दोनों

इसके बाद अगस्त-सितंबर में एशिया कप होना है. इसमें पुरुषों की भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने होंगी. यह एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में होना है, लेकिन आर्थिक संकट के कारण वहां से इसे शिफ्ट किया जाना लगभग तय माना जा रहा है. अब तक एशिया कप का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना तय है.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में होगा दिवाली से पहले घमासान

फैन्स को आखिरी रोमांच इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा. टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होगा. भारत और पाकिस्तान टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मैच इस साल दीपावली से ठीक एक दिन पहले होगा. मगर इससे तीन महीने पहले ही मैच के लगभग सभी टिकट्स बिक चुके हैं.

...तो इस तरह होंगे भारत-पाकिस्तान के बीच 6 मैच

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच शुरुआत में 1-1 मैच खेला जाना तो तय है. यहां समझने वाली बात यह है कि यदि दोनों टीमें फाइनल तक का सफर तय करती हैं, तो खिताबी मुकाबले में भी एक बार फिर दोनों टीमें टकराएंगी.

ऐसे में दूसरा मुकाबला फाइनल के रूप में देखने को मिल सकता है. वैसे भारत और पाकिस्तान की महिला औऱ पुरुष दोनों ही टीमें मजबूत हैं. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं की दोनों फाइनल में टकराएं.

 

Advertisement
Advertisement