India vs Pakistan T20 World Cup 2022: आज (23 अक्टूबर) क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ा दिन है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
मगर इस बीच में कुछ दिनों से ही बारिश का खतरा मंडराया हुआ है. ब्रिस्बेन में हुए कुछ वॉर्म-अप मैच भी बारिश के कारण बिल्कुल भी नहीं हो सके थे. जबकि होबार्ट में खेले गए क्वालिफाइंग मुकाबले भी बारिश से प्रभावित रहे थे.
मैच के दौरान हो सकती है बारिश
मेलबर्न में भी कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. मगर बात आज (23 अक्टूबर) की करें, तो यहां पिछले करीब 24 घंटों से बारिश नहीं हुई है. हालांकि बादलों ने पूरी तरह से आसमान को ढक रखा है. दोपहर में मैच के दौरान बारिश होने की आशंका जताई गई है. मगर यह बारिश इतनी खतरनाक नहीं होगी की मैच को रोक सके. मुकाबले पर थोड़ा बहुत बारिश का असर हो सकता है.
यदि Accuweather की मानें तो मेलबर्न में रविवार को बारिश की आशंका 40 प्रतिशत तक रहेगी. आसमान में 92% तक बादल छाए रहेंगे. जबकि हवाओं की गति भी 45 km/h की रहेगी. मेलबर्न में रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Okay so it’s a bit overcast - has been like that since last night - but no rain! You will have the full game tonight #IndvsPak #T20WConSportsTak pic.twitter.com/QrPENljr6S
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) October 23, 2022
मेलबर्न में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान
भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में इस बार भारतीय टीम को सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जबकि दो टीमों नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में एंट्री की है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान फुल स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.